सच्चिदानन्द/पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे के द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. पहले यह ट्रेन मई तक ही चलने की योजना थी, लेकिन अब इसे जून तक चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि, हैदराबाद और रक्सौल तथा सिकंदराबाद और दानापुर के बीच चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के चार फेरे की वृद्धि की गई है. इससे इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी.
वर्तमान में सिकंदराबाद और दानापुर के बीच 27 मई, 2023 तक गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसके परिचालन में चार फेरे की वृद्धि करते हुए अब इसे तीन जून से 24 जून, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, वर्तमान में दानापुर और सिकंदराबाद के बीच 29 मई तक गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसके परिचालन में चार फेरे की वृद्धि करते हुए अब इसे 05 जून से 26 जून, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
हैदराबाद से रक्सौल के बीच बढ़े फेरे
वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच 27 मई तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसके परिचालन में चार फेरे की वृद्धि करते हुए अब 03 जून से 24 जून, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को इसे चलाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही, वर्तमान में रक्सौल और हैदराबाद के बीच 30 मई तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-हैदराबाद समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसके परिचालन में चार फेरे की वृद्धि करते हुए अब 06 जून से 27 जून, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 15:19 IST