kerala story

‘The Kerala Story’ पर रोक लगाने की याच‍िका पर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट भेजा मामला…


The Kerala Story Controversy: फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ को लेकर हंगामा लगातर बढ़ रहा है. इस फिल्‍म की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई है. लेकिन सामने आ रही जानकारी के अनुसार फ‍िलहाल याचकिाकार्ताओं को उच्‍चतम न्‍यायालय से कोई राहत नहीं म‍िलने वाली है. चीफ जस्‍ट‍िस ने ये मामला हाईकोर्ट भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर कहा कि हाईकोर्ट इस याच‍िका पर जल्द सुनवाई करे. दरअसल इस फिल्‍म के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही एक वर्ग इस फिल्‍म को प्रोपगेंडा फिल्‍म करार दे रहा है. सोशल मीड‍िया पर लगातार इस फिल्‍म को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

इस फिल्‍म का टीजर जब से सामने आया है, इसपर लगातार हंगामा बना हुआ है. एक्‍ट्रेस अदा शर्मा स्‍टारर ये फिल्‍म 5 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म के मुताबिक ये उन लडकियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं लेकिन ISIS की आतंकी बन गई. हाल ही में इस फिलम का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

न‍िर्माता व‍िपुल शाह की ये फिल्म दावा करती है कि ये फिल्‍म केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया. हालांकि हंगामे के बाद मेकर्स ने एक द‍िन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज ट्रेलर का ड‍िस्‍क्र‍िप्‍शन बदला है. पहले इसे केरल की 32,000 लड़क‍ियां की कहानी बताया जा रहा था, ज‍िसे अब 3 लड़कियों की कहानी ल‍िख द‍िया गया है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर द‍िया है. अब ये मामला हाई कोई में है.

Tags: Adah Sharma, Kerala, Supreme Court



Source link