Babar Azam 1

SL vs PAK: श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के वेन्यू में क्यों किया बदलाव? जानिए वजह


हाइलाइट्स

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गॉल में खेला जा रहा है
सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कोलंबो में नहीं खेला जाएगा
श्रीलंका में आर्थिक संकट का असर अब खेलों पर दिखने लगा है

नई दिल्ली. श्रीलंका इस समय वित्तीय संकट और अशांति से जूझ रहा है. इसका असर अब खेल गतिविधियों पर भी पड़ने लगा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने पाकिस्तान (SL v PAK) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के वेन्यू में बदलाव किया है. दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पहले कोलंबो में खेला जाना था लेकिन अब दोनों टेस्ट गॉल में ही खेले जाएंगे. एसएलसी ने यह फैसला देश में मौजूदा परिस्थितियों के कारण दौरे से संबंधित संचालन करने में हितधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के मद्देनजर लिया है.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाना था. सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा ‘श्रीलंका क्रिकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के परामर्श से दूसरे टेस्ट मैच को कोलंबो से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. एसएलसी ने देश में मौजूदा स्थिति के कारण दौरे से संबंधित संचालन करने में हमारे हितधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए यह निर्णय लिया.’

यह भी पढ़ें:‘डंडे पे डाल…’ ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से युजवेंद्र चहल को ऐसा क्यों कहा? फिर हुआ ये चमत्कार, देखें VIDEO

भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम में मैच विनर ऑलराउंडर की वापसी, पलटवार के मूड में विंडीज

लंका प्रीमियर लीग का आयोजन भी स्थगित
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आर्थिक संकट के लंका प्रीमियर लीग (LPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है. इस टी20 लीग का आयोजन एक अगस्त से 21 अगस्त तक कराया जाना था लेकिन देश में मौजूदा हालात के बीच इसका आयोजन फिलहाल संभव नहीं है. हालांकि बोर्ड ने यह घोषणा नहीं कि है कि स्थगित हुई लीग कब आयोजित होगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने किया था श्रीलंका का दौरा
इन सबके बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था. इन दोनों टीमों के दौरे सुचारू रूप से चले. ऑस्ट्रेलिया ने देश में बढ़ते आर्थिक संकट के बीच श्रीलंकाई लोगों की मेजबानी करने की प्रशंसा की है. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 और वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

Tags: Economic crisis, Hindi Cricket News, Pakistan cricket team, Sri Lanka Cricket Team



Source link