हाइलाइट्स
मेहंदीपुर बालाजी स्थित एसबीआई बैंक का मामला
सीबीआई की टीम ने बैंक पहुंचकर की कर्मचारियों से पूछताछ
18 अप्रेल 2022 को हाईकोर्ट ने जांच सीआईआई को देने के दिए थे आदेश
करौली. राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में स्थित एसबीआई बैंक में हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्कों के घोटाले (SBI Bank Scam) के तार पंजाब से जुड़ रहे हैं. इसे लेकर मामले की जांच करते हुए सीबीआई टीम ने पंजाब के फरीदकोट स्थित जैतो शहर में छापा मारा है. वहां 5 संदिग्ध आरोपियों के घरों में जांच करके रिकॉर्ड जब्त किया गया है. साथ ही उनकी बैंक डिटेल भी जब्त की है. आशंका जताई जा रही है की बैंक से गायब हुए सिक्कों को सट्टा कारोबार और शेयर मार्केट में लगाया गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को शक है कि उस समय हुए घोटाले का ये पैसा आईपीएल और शेयर मार्केट में लगाया गया है. इसका ट्रांजेक्शन फरीदकोट जिले के जैतो शहर निवासी 5 लोगों के खाते में हुआ. इसकी जांच के लिए सीबीआई टीम हाल ही में फरीदकोट पहुंची. सीबीआई टीम की ओर से इस मामले में मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
आपके शहर से (करौली)
बैंक में 13 करोड़ 62 लाख 11 हजार 275 रुपये के सिक्के जमा थे
दरअसल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट में श्रद्धालुओं से सिक्कों के रूप में आने वाली चढ़ावा राशि को मंदिर ट्रस्ट की ओर से कस्बे की एसबीआई बैंक शाखा में जमा करवाया जाता है. उसमें बैंक रिकॉर्ड में कुल 13 करोड़ 62 लाख 11 हजार 275 रुपये के सिक्के जमा थे. लेकिन बैंक मैनेजर को शक होने के कारण सिक्कों की गिनती करवाने के लिए एक फर्म को इसका टेंडर दिया गया.
फर्म के मैनेजर को दी धमकी
सिक्कों की गिनती के लिए क्षेत्रीय कॉमर्शियल ऑफिस सवाईमाधोपुर के आदेश पर 8 जुलाई को गठित समिति ने वेंडर अर्पित गुड्स केरियर को सिक्कों की गिनती का टेंडर दिया था. अधिकृत फर्म की ओर से शाखा मैनेजर हरगोविंद मीणा की देखरेख में कस्बे की राधा रमण धर्मशाला में सिक्कों की गिनती की जा रही थी. सिक्कों की गिनती के दौरान फर्म के मैनेजर सतीश शर्मा मेहंदीपुर बालाजी की ही एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था. वहां 15 हथियारबंद बदमाशों ने फर्म के मैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने को कहा. गिनती करने पर जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा का शक यकीन में बदल गया.
गिनती में कम मिले 11 करोड़ के सिक्के
सिक्कों की जब पूरी गिनती की गई तो उसमें एक करोड़ 39 लाख 60 हजार रुपये ही मिले. गिनती में करीब 11 करोड़ के सिक्के कम मिले. इस संबंध में बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा ने करौली एसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी. ऐसे में तत्कालीन एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर 16 अगस्त 2021 को टोडाभीम थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ. मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा ने पिछले 5 साल में बैंक में कार्यरत रहे 9 ब्रांच मैनेजर सहित 40 बैंक कर्मचारियों के खिलाफ परिवाद में नाम दिए गए थे.
कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई के पास पहुंचा मामला
इस दौरान एसबीआई ने मामले के खुलासे के लिए इसकी जांच सीबीआई से कराने के लिए जयपुर हाईकोर्ट की शरण ली. वहां मामले की गंभीरता को देखते हुए 18 अप्रेल 2022 को हाईकोर्ट ने एसबीआई बैंक की याचिका पर मेहंदीपुर बालाजी के एसबीआई बैंक से गायब हुए 11 करोड़ के सिक्कों के मामले में सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए थे.
सीबीआई की एक टीम मेहंदीपुर बालाजी भी पहुंची
इसके बाद सीबीआई टीम ने 20 अप्रेल को पहली बार मेहंदीपुर बालाजी पहुंच कर एसबीआई बैंक में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके साथ ही सिक्कों की गिनती करते वक्त वेंडर कंपनी के कर्मचारियों को जिस धर्मशाला में धमकाया गया उस धर्मशाला का भी जायजा लिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस सीबीआई की एक टीम मेहंदीपुर बालाजी पहुंची थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें sachhikhabar हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट sachhikhabar हिंदी|
Tags: Bank scam, Crime News, Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 13:53 IST