Sawan 2022: गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे बोल बम के जयकारे

[ad_1]

रिपोर्ट: विशाल झा

गाजियाबाद. भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है. सावन के पहले सोमवार पर देशभर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच गाजियाबाद में भी प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में रात्रि 12 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है. सावन के सोमवार में भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं. शिव को भोले भंडारी भी कहा जाता है जो भक्तों द्वारा मात्र एक लोटा जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं. मंदिर के चारों ओर बोल बम के उद्घोष से सारा वातावरण शिव भक्ति से सराबोर हो गया है.

गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को रावण काल से भी जोड़कर देखा जाता है. इस मंदिर में रावण के पिता ने घोर तपस्या की थी. वहीं, रावण भी इस मंदिर में पूजा करता था. साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि यहां पर भगवान शिव खुद प्रकट हुए थे. आज भी यहां पर जमीन से 3 फीट नीचे शिवलिंग मौजूद है. इसके साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार को एक ही पत्थर से तराशा गया है.

सभी मनोकामनाएं होती है पूर्ण
दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने आए शिव भक्तों ने बताया कि बाबा का सच्चा दरबार है. यहां पर जो भी सच्चे मन से मांगो तो महादेव हर इच्छा को पूर्ण करते हैं.

Dudeshwar nath temple

 

Tags: Lord Shiva, Sawan, Sawan somvar

[ad_2]

Source link