क्रिकेट जगत में ऐसे ही खिलाड़ी हुए हैं, जिनके बच्चों ने क्रिकेट या दूसरे खेलों को अपने पेशे के रूप में चुना है. युवराज सिंह, रोहन गावस्कर, मंसूर अली खान पटौदी, शॉन पोलॉक, मोहिंदर अमरनाथ… वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे ना जाने कितने नाम भरे हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे स्टार क्रिकेटर हुए हैं, जिनके बच्चों ने खेलों की दुनिया को ना चुनकर ग्लैमर वर्ल्ड को अपनाया है.
01
क्रिकेट जगत में कई दिग्गज क्रिकेटरों के बच्चों ने अपने पिता से अलग राह चुनी. इन खिलाड़ियों के बच्चों ने क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में अपना नाम नहीं बनाया. स्टार क्रिकेटरों के इन बच्चों ने अपनी फील्ड ग्लैमर की दुनिया को चुना. ग्लैमर वर्ल्ड में क्रिकेट सितारों के बच्चे एक्टिंग, मॉडलिंग, डायरेक्शन और फैशन डिजाइनिंग अलग-अलग तरह से अपना नाम बना चुके हैं. तो चलिए जानते हैं, सुपरस्टार क्रिकेटरों के उन बच्चों के बारे में, जिन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपना नाम बनाया. (News18 Hindi)
02

मंसूर अली खान पटौदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ अली खान और बेटी सोहा अली खान ने अपनी मां की राह चुनी. सैफ और सोहा अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह फिल्मी दुनिया में गए. सैफ और सोहा दोनों ही बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम हैं. (sakpataudi/Instagram)
03

संदीप पाटिल: मुंबई के क्रिकेटर संदीप ने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में एंट्री ली थी. अपने खेल के दिनों में भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान बहुत अधिक था. संदीप पाटिल के नाम एक ओवर में 4 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि, संदीप पाटिल के बेटे चिराग ने अपने पिता के पेशे को नहीं चुना. चिराग पाटिल एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं. चिराग एक मशहूर मराठी एक्टर हैं. बॉलीवुड फिल्म 83 में चिराग ने अपने पिता संदीप पाटिल का किरदार ही निभाया था. (Chirag Patil/Instagram)
04

कपिल देव: 1983 में भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की बेटी अमिया देव ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख लिए हैं. अमिया ने रणवीर सिंह अभिनीत की फिल्म ’83’ से की बॉलीवुड में एंट्री ले ली है. अमिया ने फिल्म 83 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कपिल देव की बेटी ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा दिया है. (Kapil Dev/Instagram)
05

बिशन सिंह बेदी: पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह को स्पिन का जादूगर भी कहा जाता था. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में भारत को कई सफलता दिलाने वाले बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी ने क्रिकेट की दुनिया में शुरुआत तो की, लेकिन अंडर-19 से आगे नहीं बढ़ पाए. कॉलेज के दिनों में अंगद ने मॉडलिंग की शुरुआत की और फिर अभिनय की दुनिया में कदम रख लिया. (Angad Bedi/Instagram)
06

सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर तो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा है. अर्जुन डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया है. सारा तेंदुलकर लंदन में मेडिसन की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन इसके साथ ही वह मॉडलिंग के जरिये ग्लैमर वर्ल्ड में भी अपने कदम बढ़ा रही हैं. (Sara Tendulkar/Instagram)
07

विवियन रिचर्ड्स: वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने फैशन डिजाइनिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, मसाबा ने 2020 में ‘मसाबा मसाबा’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रथा था. मसाबा ने अपने पिता की तरह खेलों की दुनिया को ना चुनकर मां की तरह ग्लैमर वर्ल्ड को चुना. (Masaba Gupta/Instagram)