प्लेन ब्लैक डीप वी नेक ड्रेस में प्रियंका काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट नज़र आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने नेकपीस भी कैरी किया है. वाइट शेड के रफल इस ड्रेस में अटैच किए गए हैं, जिसे कंधे से ले जाते हुए गर्दन और सिर को कवर किया गया है. ऐसी ड्रेसिंग बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलती है. प्रियंका के इस लुक को देखकर माना जा सकता है कि उनका स्टाइल काफी अलग है. Image – Priyanka Chopra / Instagram