Poonch Terror Attack: आतंक‍ियों के दो ग्रुप में छ‍िपे होने की म‍िली खुफ‍िया जानकारी, सेना ने तेज क‍िया तलाशी अभ‍ियान, उतारे ड्रोन व निगरानी हेलीकाप्टर

[ad_1]

हाइलाइट्स

आतंकी हमले में शहीद हो गए थे राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान
संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी और अभियान में जुटी हैं सुरक्षा बलों की टीमें
ड्रोन और निगरानी हेलीकाप्टरों के साथ कई स्‍पेशल टीमों को उतारा

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्‍टर में कल गुरुवार को आतंक‍वादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर द‍िया था. जम्मू-पुंछ हाईवे पर संगयोट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद तेज बार‍िश के कारण कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंक‍ियों ने घात लगाकर गाड़ी पर हमला क‍िया था. आतंकियों ने सेना (Indian Army) के ट्रक पर गोलीबारी की थी और ग्रेनेड से भी हमला क‍िया था, ज‍िससे वाहन में आग लग गई. इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान भी शहीद हो गए थे. एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हमले में पाक‍िस्‍तान (Pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है.

पढ़ें- Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ आतंकी हमले में पंजाब के 4 बेटे शहीद, जानें इन जाबांजों के बारे में

रक्षा मंत्रालय के सूत्र बताते हैं क‍ि आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद अब भारतीय सेना ने संद‍िग्‍ध क्षेत्र में तलाशी अभ‍ियान को और तेज कर द‍िया है. ड्रोन और निगरानी हेलीकाप्टरों के साथ कई स्‍पेशल टीमों को उतारा गया है. यह सभी टीमें पहले से ही संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान में जुटी हैं. सुरक्षा बल ज‍िसमें सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियां शाम‍िल हैं, सभी के समन्वय के साथ अभ‍ियान चला रहे हैं.

रक्षा सूत्र बताते हैं कि हमले के पीछे पाक‍िस्‍तान और उसकी पनाह वाले आतंकी (Terrorists) संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ हो सकता है. सुरक्षा बल इसका पता लगाने में जुटे हैं क‍ि उनका एर‍िया में एंट्री रूट क्‍या रहा है. इसको लेकर बड़े स्‍तर पर अभ‍ियान चलाया जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है. उन क्षेत्रों की गहनता से तलाशी ली जा रही है जहां पर गुफाओं की तरह की कई प्राकृतिक संरचनाएं मौजूद हैं. इस सभी के बाद अधिक जानकारी का इंतजार क‍िया जा रहा है.

खुफ‍िया एजेंस‍ियों के जर‍िए सेना और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना म‍िली है क‍ि राजौरी-पुंछ सेक्टर के उस इलाके के पास दो ग्रुप में 6-7 आतंकवादी सक्र‍िय हैं. उनकी वहां पर मौजूदगी भी है जहां कल घटना हुई थी. यह ग्रुप कल पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने में शामिल था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

Tags: Indian army, Jammu kashmir news, Lashkar-e-taiba, Pakistan Terrorist, Terrorist attack

[ad_2]

Source link