Eid aa

PHOTOS: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए कुख्यात; मगर लाजवाब है यहां की सेवइयों का स्वाद!


02

वहीं, जो लोग नहीं आ पाते वे कुरियर से अपने पास मंगवा लेते हैं.वासेपुर की गलियों में लजीज और खुशबूदार लच्छा सेवई बनाया जाता है. कई दुकानें तरह-तरह के लच्छे से सजी हुईं रहती हैं. सद्दाम स्वीट और शालीमार स्वीट्स जैसी कई प्रतिष्ठान यहां स्थित हैं. इन प्रतिष्ठानों में कारीगर दिन रात लच्छे बनाने में जुटे रहते हैं.



Source link