Mayur Hazarika 1

PHOTOS: कौन है UPSC के टॉप-5 में आना वाला इकलौता लड़का? नहीं बनना चाहता IAS, जानें


UPSC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानि 23 मई को परिणाम घोषित कर दिए हैं. लगातार चौथे साल भी महिलाओं ने टॉपर की लिस्ट परचम लहराया है. टॉप पांच में चार महिलाएं शामिल है. यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर रही हैं, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः गरिमा लोहिया, उमा हारथी और स्मृति मिश्र शामिल हैं. वहीं, 5वीं रैंक पाने वाले असम के मयूर हज़ारिका पुरुषों में टॉप किया है. आईये जानते हैं मयूर हज़ारिका के बारे में सबकुछ-

01

असम के तेजपुर के रहने वाले मयूर हज़ारिका शुरू से टॉपर रहे हैं. वह अपने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी में टॉपर रहे हैं. उन्होंने अपना इंटरमीडिएट यानि हायर सेकंडरी की शिक्षा रामानुजन जूनियर कॉलेज नागाओं जिला से किया है. (Social Media)

02

Mayur Hazarika. 1jpg

हज़ारिका पेशे से एक डॉक्टर हैं, उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से की है. हालांकि हज़ारिका ने रिजल्ट के बाद बताया कि उन्होंने यूपीएससी के लिए तैयारी स्मार्टली की थी लेकिन इतने अच्छे रैंक आने की उन्हें उम्मीद नहीं थी. (Twitter)

03

Mayur Hazarika. 2jpg

मयूर हज़ारिका को बधाई देते हुए असम के सीएम ने ट्वीट किया कि ‘5वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल करके आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. आपकी उपलब्धि शानदार है और हमारे युवाओं को सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रेरणा देगी. वेल डन, और मेरा आशीर्वाद’ (Twitetr)

04

Mayur Hazarika. 3jpg

हज़ारिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें अच्छे रैंक की उम्मीद नहीं थी. उहालांकि मैं रिजल्ट से काफी खुश हूं. न्होंने इसकी तैयारी बहुत अच्छे से की थी. प्रीलिम्स की तैयारी के लिए उन्होंने सेलेक्टेड नोट्स को तैयार किया और टॉपिक वाइज पढ़ाई की थी. उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की थी, जो मुझे मिल जाएगा. (Twitter)

05

Mayur Hazarika. 4jpg

साल 2022 के संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में कुल 933 विद्यार्थी सफल हुए हैं. टॉप 5 में 4 महिलाएं शामिल है. जबकि पांचवा रैंक असं के तेजपुर मयूर हज़ारिका ने हासिल की है. हज़ारिका पेशे से डॉक्टर हैं. (Twitter)



Source link