car theft case

OMG: चोरी की गजब केस, क‍िसी भी चोर को नहीं आती थी कार चलानी, फ‍िर तीनों ने म‍िलकर लगाया 10KM तक धक्‍का



kanpur omg news:वाहन चोरी के मामले में अक्सर यही होता है कि जो चोर होता है, वह वाहन खुद ही चला कर भाग जाता है, लेकिन कानपुर में अजीब वाक्या हुआ. तीन वाहन चोर आए थे, जो एक मारुति वैन चुराने पहुंच गए, लेकिन किसी को कार चलानी नहीं आती थी. खैर तीनों ने मारुति वैन को चुरा लिया लेकिन ले जाने के लिए 10 किलोमीटर तक धक्का लगाया.



Source link