NSE फोन टैपिंग केस: सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, कई बड़े अफसरों पर गंभीर आरोप

[ad_1]

हाइलाइट्स

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीबीआई और ईडी ने दर्ज किया था मामला
हिमालयन बाबा उर्फ आनंद सुब्रमण्यम के साथ रवि नारायण का कनेक्शन

नई दिल्ली. मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में कई कर्मचारियों और अधिकारियों के अवैध तौर पर फोन टैपिंग मामले में (illegal interception of landline phones of NSE employees) सीबीआई ने तफ्तीश के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर रहे आईपीएस  संजय पांडे, चित्रा रामकृष्ण (Ms.Chitra Ramakrishna) सहित कई अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं.

अवैध फोन टैपिंग मामले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में प्रमुख आरोपियों में एमएस आईएसईसी सर्विस प्रा. लिमिटेड (M/s. ISEC Services Pvt Ltd), आईएसईसी तत्कालीन डायरेक्टर आईपीएस संजय पांडे (Sanjay Pandey), ISEC के तत्कालीन वरिष्ठ सूचना सुरक्षा विश्लेषक नमन चतुर्वेदी (Naman Chaturvedi) एनएसई अधिकारी जगदीश तुकाराम, रवि वाराणसी तत्कालीन कार्यकारी उपाध्यक्ष, रवि नारायण मैनेजिंग डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर चित्रा रामकृष्ण (Ms. Chitra Ramakrishna DMD/Managing Director) के नाम शामिल हैं.

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीबीआई और ईडी ने दर्ज किया था मामला

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Directions of Ministry of Home Affairs (MHA) के वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ ऐसी जानकारियां मिली थीं कि साल 2009 से लेकर साल 2017 के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (NSE) के कई लोगों का अवैध तौर पर फोन टैपिंग की थी. इस फोन टैपिंग के मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की गिरफ्तारी भी जांच एजेंसी द्वारा हो चुकी है. तमाम सबूतों के आधार पर जुलाई में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में रवि नारायण  सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद संदिग्ध है, लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को खत लिखा गया और जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसके बाद सीबीआई ने अवैध फोन टैपिंग में कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज (Illegal Phone Tapping Act) किया और जांच शुरू की थी.

सीबीआई ने ये मामला 07 जुलाई 2022 को दर्ज किया था. बाद में उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी मुख्यालय में भी इस केस को दर्ज किया गया था. ईडी ने जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूर्व आईपीएस संजय पाण्डे समेत कई अन्य आरोपियों  से पूछताछ की थी, उसके बाद 15 जुलाई उसके बाद 18 जुलाई और 19 को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था ,उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

हिमालयन बाबा उर्फ आनंद सुब्रमण्यम के साथ रवि नारायण का कनेक्शन

जांच एजेंसी के सूत्रों की अगर मानें तो हिमालयन बाबा उर्फ आनंद सुब्रमण्यम के साथ रवि नारायण का बेहद करीबी और कारोबारी संबंध रहा है. सेबी ने करीब एक सौ पन्ने के आदेश में इस बात का भी जिक्र किया था कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े कई गोपनीय जानकारियां जैसे बिजनेस प्लान से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां, लाभांश का भुगतान संबंधित इनपुट्स, कर्मचारियों और अधिकारियों का होने वाला  प्रमोशन, बोर्ड मीटिंग का एजेंडा, इस तरह की कई महत्वपूर्ण जानकारियों को रवि नारायण के माध्यम से आनंद सुब्रमण्यम उर्फ हिमालयन बाबा को उपलब्ध कराया जाता था.

Tags: CBI Court, Mumbai News, New Delhi news, NSE

[ad_2]

Source link