MS Dhoni Achieves Massive Feat becomes Wicketkeeper With Most Catches in Mens T20 Cricket Surpasses Quinton De Kock Elite Record

[ad_1]

हाइलाइट्स

धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एडेन मार्कराम का कैच लपका.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मैच में 7 विकेट से हरा दिया है.

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी स्टंप के पीछे बिजली की तरह तेज हैं और उन्हें क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माना जाता है. उनके तेज हाथों से कैच और स्टंपिंग पूरी हो जाती है, इससे पहले कि बल्लेबाज को पलक झपकने का मौका मिले. शुक्रवार, 21 अप्रैल को भी आईपीएल 2023 के मैच नंबर 23 में एक बार फिर विकेट के पीछे धोनी की फुर्ती देखने का मौका फैन्स को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी के नाम अब 208 कैच हो गए हैं. धोनी ने अब दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 207 कैच हैं.

अनुभव को 18 करोड़ में नहीं खरीदा जा सकता, जब आप कड़ी धूप में… सैम कुरेन के रनआउट पर बरसे सहवाग

VIDEO: ‘आपको देखने पर मेरा दिल धक-धक..’ युजवेंद्र चहल ने धनश्री का तोड़ा दिल! IPL के बीच किसे कर दिया प्रपोज?

दिनेश कार्तिक और कामरान अकमल धोनी से रिकॉर्ड में काफी पीछे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल की स्टम्पिंग की. महीश तीक्ष्णा की गेंद पर एडेन मार्कराम का विकेट के पीछे शार्प कैच लपका.

पुरुषों के टी20 क्रिकेट में कीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच :

208 कैच महेंद्र सिंह धोनी
207 कैच क्विंटन डि कॉक
205 कैच दिनेश कार्तिक
172 कैच कामरान अकमल
150 कैच दिनेश रामदीन
146 कैच मोहम्मद रिजवान

इस रिकॉर्ड के साथ धोनी ने आईपीएल में एक बेहद खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान आईपीएल में 200 शिकार (कैच+रन-आउट+स्टंपिंग) करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इस लिस्ट में उनके बाद दिनेश कार्तिक (187) और एबी डिविलियर्स (140) का नाम आता है. इस लिस्ट में रोबिन उथप्पा (134) चौथे और ऋद्धिमान साहा (109) पांचवे नंबर पर हैं.

Tags: Chennai super kings, Cricket Records, IPL 2023, IPL record, Ms dhoni, Quinton de Kock



[ad_2]

Source link