MI vs LSG : एक गलती खेल खत्‍म, 3 बार चूक चुके हैं हिटमैन, धोनी की तरह क्‍या बदल पाएंगे इतिहास?

[ad_1]

हाइलाइट्स

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई और लखनऊ की टक्‍कर
चेन्‍नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में बना ली है जगह

नई दिल्‍ली. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस साल 2022 में आईपीएल का हिस्‍सा बनीं. दोनों ही टीमों ने अपनी परफॉर्मेंस से जो चमक बिखेरी, उससे तमाम बड़े नामों के कद छोटे हो गए थे. पिछले साल से लेकर आईपीएल के मौजूदा सीजन तक गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्‍स का शिकार जारी रखा था, जबकि लखनऊ के निशाने पर मुंबई इंडियंस रही.

मंगलवार को चेन्नई ने अपने खिलाफ चले आ रहे गुजरात के विजयरथ के पहिए जाम कर दिए. अब देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम भी ऐसा कर सकेगी? किसी तरह जोड़-जुगाड़ और किस्मत के सहारे मुंबई ने आईपीएल के प्‍लेऑफ में जगह तो बना ली, लेकिन क्‍या उसका सफर आगे भी जारी रहेगा या बुधवार को वह टूर्नामेंट से विदा ले लेगी. अगर मुंबई इंडियंस को छठी बार चैंपियन बनना है तो उसे वह करना होगा जो अब तक उससे नहीं हो सका है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले आईपीएल सीजन में दो बार मुंबई इंडियंस को हराया था. इस सीजन में दोनों टीमें एक बार टकराईं और लखनऊ 5 रन से मैदान मारने में कामयाब रही. आंकड़ों में भारी लखनऊ इससे पहले मुंबई से कभी भी चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नहीं भिड़ी है. लिहाजा, क्रुणाल पंड्या की टीम को इस लिहाज से कुछ सतर्क रहना होगा. हालांकि, जिस तरह से मुंबई के खिलाफ लखनऊ का औसत स्कोर 181 का रहा है उसे देखते हुए बुधवार के मुकाबले के भी हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है. मुंबई का लखनऊ के खिलाफ औसत स्कोर 162 रन रहा है.

Lucknow Super Giants जीती तो फंस जाएगी यह मॉडल, पंड्या बद्रर्स से है खास रिश्ता, एक है ‘बेबी’ तो दूसरा…

मुंबई को लखनऊ के जिस बैटर के लिए सबसे खास रणनीति तैयार करनी होगी, वह मार्कस स्टोइनिस होंगे. लखनऊ की तरफ से स्‍टोइनिस मुंबई के खिलाफ टॉप स्कोरर रहे हैं. वही, मुंबई को एक बड़ी पारी की उम्मीद रोहित शर्मा से होगी. वह 82 रन बनाकर मुंबई की तरफ से टॉप स्कोरर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को खेले गए पहले क्‍वालीफॉयर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह पक्‍की कर ली है.

Tags: IPL 2023, Krunal pandya, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Rohit sharma

[ad_2]

Source link