04
एमआई को मात देने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, “टीम की तरफ से काफी हार्ड वर्क किया गया है. लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया, नतीजों में वो नजर भी आ रहा है. शुभमन गिल की स्पष्टता और उनकी शानदार पारी उन्हें शीर्ष पर बनाए हुए है. वो किसी प्रकार की जल्दबाज में नहीं था और ना ही कभी कंट्रोल से बाहर दिखा. वो एक सुपर स्टार है जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट और देश के लिए कुछ बड़ा करेगा. मेरी भूमिका लड़कों को सही माहौल में रखने की है.” (IPL)