Meethi Aaloo Tikki Recipe: सावन के पहले सोमवार का व्रत है, तो बनाएं मीठी आलू टिक्की, बॉडी में बनी रहेगी एनर्जी

[ad_1]

हाइलाइट्स

आलू में मौजूद स्टॉर्च देर तक पेट भरा रखता है
आलू खाने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है

आलू की मीठी टिक्की (Aaloo Sweet Tikki): सावन का पहला सोमवार आज है. पति की लंबी उम्र से लेकर, घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति की मनौती हर महिला मांगती है. तीज-त्योहारों का यह महीना शिवजी को बेहद प्रिय है. ऐसे में उनके भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए पूजा-अर्चना के साथ-साथ व्रत भी करते हैं. आज यानी सावन के पहले सोमवार से यह व्रत शुरू हो जाएगा, जो हर सप्ताह सोमवार के दिन किया जाता है.

इस बार सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे. अगर आप और आपके साथ घर के बाकी सदस्य भी सावन में अपनी श्रद्धा के अनुरूप व्रत करते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं किस तरह सावन के पहले सोमवार के दिन आप आलू की मीठी टिक्की बना सकते हैं. घर के पुरुष, बच्चे, महिला या बुज़ुर्ग सभी को यह डिश बेहद पसंद आएगी. व्रत के दौरान लोग आलू को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, क्योंकि आलू बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देता है. ऐसे में हम भी आपको बताते हैं आलू की एक बिल्कुल नई रेसिपी.

सामग्री
आलू – 7 से 8 मीडियम साइज़ के
गुड़ का बूरा – 100 ग्राम
काजू – 2 टेबल स्पून
बादाम – 1 टेबल स्पून
चिरौंजी – ½ टेबल स्पून
नारियल का बूरा – 1 टेबल स्पून
घी – 4 टेबल स्पून

ये भी पढ़ें: Masala Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट में स्वाद से भरपूर मसाला पराठा का लें मज़ा

आलू की टिक्की बनाने की विधि 
आलू को धोकर अच्छी तरह साफ कर लें और फिर इसे छिलके समेत उबाल लें. 4 से 5 सीटी आने पर गैस बंद करें और आलू को ठंडा होने पर छील लें. अब स्मैशर की मदद से आलू को अच्छी तरह फोड़ लें. आलुओं को फोड़ लेने के बाद हाथों से आलू  मिलाएं जैसे आटा गूंधते हैं, ताकि आलू में कोई गांठे न रहें. काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट लें और चिरौंजी समेत काजू-बादाम को पैन में ड्राई रोस्ट कर लें.

ये भी पढ़ें: Singhare Ki Sabji Recipe: फैट, ग्लूटेन फ्री सिंगाड़े की सब्जी हेल्थ के लिए है ‘बेस्ट’

अब ड्राई रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स में नारियल का बूरा और गुड़ का बूरा डालकर अच्छी तरह मिला लें. आलू की छोटी-छोटी लोई लें और उसमें इस गुड़ वाले मिश्रण करें. स्टफिंग इतना ही भरें कि सेंकते हुए टिक्की से यह मिश्रण बाहर न आ जाए. सभी को इसी तरह भर लें और गैस पर तवा चढ़ाएं. जब तवा गर्म हो जाए, तब इस पर घी डालें और स्टफ किए हुए टिक्की को तवे पर रखकर धीमी आंच पर सेकें. इस मीठी टिक्की को गर्मागर्म सर्व करें, यह आपको एनर्जी देगा, जिसकी वजह से व्रत के दौरान भी आप एक्टिव बने रह सकेंगे.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link