Lavaste Review: इंसान नहीं, लावारिस शवों की कहानी कहती है ‘लावास्ते’, इमोशनल कर देगी फिल्म

[ad_1]

मुंबईः इंडियन सिनेमा ने ऐसी कई फिल्में दी हैं, जिनकी कहानी एकदम नई और अलग रही. इन फिल्मों ने ना सिर्फ समाज को आईना दिखाने का काम किया, बल्कि दर्शकों को खूब इमोशनल भी किया. ‘तारे जमीं पर’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बधाई हो’ कुछ ऐसी ही फिल्में हैं, जो कमर्शियल होते हुए भी एक समाज को एक बड़ा मैसेज देती हैं. इस लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है, जिसका नाम है ‘लावास्ते’. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिस पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को भी मिल रही है.

फिल्म में मनोज जोशी और ओमकार कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा उर्वशी शर्मा भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म एक ऐसे विषय पर आधारित है, जिस पर आज तक शायद ही किसी ने सोचा होगा. यह फिल्म लावारिस लाशों की कहानी है, एक ऐसी कहानी जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी.

फिल्म की कहानी-
ये कहानी है छत्तीसगढ़ के रहने वाले सात्यांश नाम के लड़के की, जो नौकरी की तलाश में मुंबई आता है. लेकिन, यहां नौकरी पाने के बाद उसे कुछ ऐसी घटनाओं से होकर गुजरना पड़ता है, जो उसके आत्मसम्मान को गहराई से ठेस पहुंचाती हैं. इन्हीं सब के बीच सात्यांश एक पार्ट टाइम जॉब भी शुरू कर देता है. इसके बाद उसे एक और काम मिलता है, जिसमें खूब पैसा है. ये काम है लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार का. ये सात्यांश के लिए ऐसी नौकरी साबित होती है, जो उसे अंदर से पूरी तरह से बदलकर रख देती है. लावारिश लाशों की दयनीय स्थिति देखकर सत्यांश का दिल पूरी तरह से बदल जाता है और वह इन लाशों के लिए कुछ करने की ठान लेता है. फिल्म में आगे क्या होता है, ये जानने के लिए जाएं सिनेमाघरों तक.

” isDesktop=”true” id=”6325507″ >

डायरेक्शन
फिल्म को सुदीश कनौजिया ने बेहद सधे हुए अंदाज में डायरेक्ट किया है. हर सीन की गंभीरता और भावुकता को दिखाने में वह सफल रहे हैं. फिल्म का स्क्रीन प्ले शानदार है और टॉपिक को जिस तरीके से पर्दे पर उतारा गया है, उससे साफ है कि सुदीश ने इसे पूरी लगन के साथ डायरेक्ट किया है.

फिल्म- लावास्ते
स्टारकास्ट- ओमकार कपूर, मनोज जोशी, ब्रिजेंद्र काला, उर्वशी शर्मा.
डायरेक्टर- सुदीश कनौजिया
रेटिंग- 3*

Tags: Bollywood, Entertainment

[ad_2]

Source link