नई दिल्ली: गुरु रंधावा (guru randhawa) और सई मांजरेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर्स की यह फिल्म फिर से चर्चा में है. वे इस बार फिल्म के सेट से लीक हुए फोटोज और वीडियोज की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसमें उन दोनों अभिनेताओं की धमाकेदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.
फिल्म के एक गाने की शूटिंग आगरा के ‘द ग्रैंड मार्कीज’ में हुई. गायक से अभिनेता बनने जा रहे गुरु रंधावा गाने पर सई मांजरेकर के साथ जमकर झूमते हुऐ नजर आए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गाने को खास और धमाकेदर बनाने के लिए 350 देसी-विदेशी डांसर्स ने भाग लिया.
फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के गाने की शूट की फोटो है.
यह गाना आने वाले समय में पार्टी एंथम बनने के लिए तैयार है, फिल्म निर्माता अमित भाटिया ने बताया कि फिल्म के आगरा के शेड्यूल की शूटिंग में 2 दिन गाने शूट किये जा रहे हैं और तीसरा शेड्यूल जो 3 जनवरी से शुरू होगा, उसमें 10 दिन तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी और यह फिल्म पहले भी आगरा में शूट की गई थी, जिसमें अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हुए थे.
दर्शक गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की अद्भुत जोड़ी को एक-साथ बड़े परदे पर देखने का और इंतजार नहीं कर सकते. कुछ दिन पहले, फिल्म के सभी अभिनेताओं ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की आधिकारिक घोषणा भी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Guru Randhawa
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 17:38 IST