नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा की जा रही थी. कोच्चि में 7 घंटे में खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला हो गया. कुछ को मोटी रकम देकर फ्रेंचाइजी टीम ने अपने साथ जोड़ा तो वहीं कुछ को सस्ते में खरीदने में कामयाबी हुई. टीम इंडिया में एक दशक के बाद वापसी करने वाले गेंदबाज पर केएल राहुल की टीम मेहरबान हुई और उनको अपने साथ जोड़ा.
शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के मिनी ऑक्शन में एक खिलाड़ी का नाम हर किसी की नजर में था. बांग्लादेश में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खेल रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 12 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की. उनको केएल राहुल की कप्तानी में टेस्ट मैच में उतरने का मौका मिली. अब राहुल की कप्तानी वाली आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने नीलामी में उनादकट को चुना.
बेस प्राइस पर बिका गेंदबाज
भारतीय टीम में वापसी करने वाले उनादकट को 50 लाख की बेस प्राइस पर लखनऊ की टीम ने खरीदकर टीम में शामिल किया. पिछले कुछ सालों से वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे थे. इससे पहले उनादकट ने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स में भी रह चुके हैं. आईपीएल में कुल 91 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने 91 विकेट हासिल किए हैं. 2017 में पुणे सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मैच में 24 विकेट चटकाए थे और यह उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन रहा.
आईपीएल में कैसे बढ़ा कद
साल 2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले उनादकट को 2011 में केकेआर ने 1.5 करोड़ में खरीदा था. 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.4 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद 2014 में दिल्ली की टीम ने 2.8 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा. 2016 में केकेआर ने फिर से अपनी टीम में शामिल किया. 2017 में महज 30 लाख देकर पुणे की टीम ने उनको खरीदा था. 2018 में 11.4 करोड़ की उंची बोली लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को अपनी टीम में शामिल किया. 2022 में वो मुंबई इंडियंस के साथ थे और नए सीजन में लखनऊ की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Jaydev unadkat, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 10:27 IST