kisi ka bhai kisi ki jaan

KKBKKJ BO Collection Day 1: न बड़ा परिवार-न धांसू एक्शन, काम नहीं आई कोई तैयारी, फीकी रही ‘भाई-जान’ की फिल्म की कमाई!


मुंबईः सलमान खान (Salman Khan) ने इस साल अपनी ईद (Eid 2023) की डेट ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ फैंस के लिए रखी थी और शुक्रवार को उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई. फैस को सलमान खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है. अब दर्शक अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ देख सकते हैं. चार साल के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की कोई फिल्म ईद (Salman Khan Eid Released Movies) के मौके पर रिलीज हुई है और अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है. जिससे पता चलता है कि सलमान खान की फिल्म पहले दिन उतने दर्शक नहीं पा सकी, जितने की उम्मीद जताई जा रही थी.

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन सलमान खान की फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. भारत में 4,500 स्क्रीन्स पर और विदेशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार की कमाई 15.81 करोड़ ही रही. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं, जिसके अनुसार सलमान खान की अब तक की फिल्मों के मुकाबले मल्टी स्टारर फिल्म की कमाई का आंकड़ा बहुत छोटा है.

ट्रेड एनालिस्ट ने जारी किए किसी का भाई किसी की जान की पहले दिन की कमाई के आंकड़े. (फोटो साभारः ट्विटरः @taran_adarsh)

तरण आदर्श ने किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट डे कलेक्शन का आंकड़ा शेयर करते हुए लिखा- ‘किसी का भाई किसी की जान की पहले दिन की कमाई बहुत कम है. और जब कोई इसकी तुलना 2010 से 2019 तक की सलमान खान की ईद रिलीज से करता है तो मेट्रो सिटी में यह बेहद कम है. शुक्रवार को किसी का भाई किसी की जान ने 15.81 करोड़ कमाए.’

” isDesktop=”true” id=”5955855″ >

बता दें सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टार्स से भरी हुई है. फिल्म में हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार भी हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इसके अलावा भूमिका चावला, जगपति बाबू, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, अभिमन्यु सिंह और विनाली भटनागर भी अहम रोल में हैं और इसके अलावा ‘येंतम्मा’ में राम चरण ने भी तड़का लगाया है.

Tags: Bollywood, Entertainment, Salman khan



Source link