हाइलाइट्स
ईद के त्योहार पर खजूर का हलवा बनाएं, हर किसी को आएगा पसंद.
खजूर का हलवा एक बार खाएंगे तो बार-बार मांगने को मजबूर हो जाएंगे.
Khajoor Ka Halwa Recipe (खजूर का हलवा): ईद के त्योहार पर हर कोई कुछ नया बनाने का प्लान करता है. ऐसे में कोशिश होती है कि हमारी डिस स्वाद से भरपूर तो हो ही, साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी हो. यदि इस तरह का कुछ प्लान है, तो इसके लिए खजूर का हलवा (Khajoor Ka Halwa) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. सूजी और गाजर का हलवा तो आप सभी ने घरों में बनाकर कई बार खाया होगा. पर खजूर (Dates) का हलवा एक बार खाएंगे तो बार-बार मांगने को मजबूर हो जाएंगे. ईद पर घर आने वाले मेहमानों को भी काजू और खजूर से तैयार हलवा खिलाएंगे तो वह इम्प्रेस हो जाएंगे. आपने खजूर की बर्फी, चटनी और अचार तो खाया होगा, लेकिन इस आसान विधि से आप घर में ही खजूर के हलवे का भी स्वाद उठा सकते हैं.
खजूर का हलवा बनाने के लिए सामग्री
पिंड खजूर – 200 ग्राम
मावा (खोया) – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
सूखे मेवे – 1/2 कप
घी – 1/4 कप
नारियल कसा – 1/2 कप
इलायची पाउडर-1/4 टी स्पून
ये भी पढ़ें: Eid Special Sheermal Recipe: ईद पर बनाएं टेस्टी शीरमाल रोटी, स्वाद में है लाजवाब, सिंपल है रेसिपी
खजूर का हलवा बनाने की विधि
खजूर का हलवा बनाना बहुत ही आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले पिंड खजूर को लें और उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद तुरंत उन्हें पोछें और उनके बीज निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखें. घी जब गर्म होकर पूरी तरह से पिघल जाए तो उसमें कटे हुए खजूर के टुकड़े डाल दें. इसको लगभग 3 से 4 मिनट तक करछी की मदद से चलाते हुए भून लें.
ये भी पढ़ें: हेल्दी पालक सैंडविच से बढ़ जाएगा नाश्ते का मज़ा, स्वाद भी मिलेगा लाजवाब, ट्राई करें ईज़ी रेसिपी
इसके बाद मावा लें और उसे पहले अच्छी तरह से मैश कर दें. इसके बाद मावे को खजूर में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसमें खुश्बू आने तक पकाने के बाद उतार लें. इस हलवे को काजू डालकर गार्निश करके सर्व कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Famous Recipes, Food, Home sweet Home Alone
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 19:15 IST