मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन पैपराजी को कुछ खास पसंद नहीं करतीं और इस बात से अब सभी वाकिफ हैं. अभिनेत्री को अक्सर तस्वीरें खींचे जाने पर पैपराजी पर भड़कते देखा गया है. सोशल मीडिया पर भी जया बच्चन के ऐसे कई वीडियो वायरल (Jaya Bachchan Video) हो चुके हैं, जिनमें वह शटरबग्स की क्लास लगाती नजर आई हैं और अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शुक्रवार को, जया बच्चन, पामेला चोपड़ा के निधन के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए मुंबई में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के घर पहुंची थीं. जया के पहुंचते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और हमेशा की जया उन पर भड़क उठीं.
आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं जया बच्चन को जैसे ही पैप्स ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की, दिग्गज अभिनेत्री ने उन्हें दूरी बनाए रखने के लिए कहा. इस दौरान वह काफी नाराज भी दिखीं. जया पैप्स से कहती हैं, “मुझे दूरी चाहिए,” जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने पैप्स को उनसे दूर रहने का निर्देश दिया. इस दौरान जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी थीं.
यहां देखें वायरल क्लिपः
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 10:13 IST