mairaj Khan

ISSF World Cup: भारत के स्टार शूटर मैराज खान ने रचा इतिहास, स्कीट में बने वर्ल्ड चैंपियन


हाइलाइट्स

मैराज अहमद खान ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की स्कीट स्पर्धा में जीता गोल्ड
मैराज ने कोरिया के मिंसु किम (36) और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन (26) को पछाड़ा
46 वर्षीय मैराज यूपी के बुलंदशहर जिले से ताल्लुक रखते हैं

चांगवान. भारत के अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में इतिहास रच दिया. उन्होंने पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. 40 शॉट के फाइनल में उत्तर प्रदेश के मैराज ने 37 का स्कोर किया. 46 वर्षीय इस भारतीय शूटर ने कोरिया के मिंसु किम (36) और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन (26) को पछाड़ा, जिससे वह वर्ल्ड चैंपियन बन गए.

यूपी के बुलंदशहर जिले से ताल्लुक रखने वाले मैराज पिछले 15 साल से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में पदक जीते हैं.

इसे भी देखें, गांव के मेले में छर्रे की बंदूक से गुब्बारे फोड़ने वाले ‘प्रिंस’ बने वर्ल्ड कप चैंपियन शूटर

दो बार के ओलंपियन और इस बार चांगवन में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य मैराज ने 2016 में रियो वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता था. इससे पहले अंजुम मुद्गिल, आशी चौकसी और सिफ्ट कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रिया की शैलीन वाइबेल, एन उंगेरांक और रेबेका कोएक को 16 . 6 से हराया. भारत 13 पदक (5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज) जीतकर अब भी पदक तालिका में शीर्ष पर है.

Tags: Indian Shooter, Issf world cup, Shooting, Sports news



Source link