2300097 HYP 0 FEATUREInShot 20221223 193549327 copy 1200x800 copy 1200x900

IPL auction Bihar Mukesh: 7 मैच में 35 विकेट, तीन बार सेना भर्ती…बिहार के लाल मुकेश की कहानी


धनंजय कुमार

गोपालगंज. जिले के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के मुकेश कुमार को 2023 में होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5.5 करोड़ में खरीदा है. उनकी बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपए थी. बेस प्राइस से साढ़े 27 गुना कीमत ज्यादा देकर दिल्ली ने मुकेश को अपनी टीम में शामिल किया है. इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुना गया, हालांकि, मुकेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया. अब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा है और दिल्ली के लिए मुकेश नेट गेंदबाज भी रहे हैं. अब लोग सोशल मीडिया पर मुकेश को बधाई दे रहे हैं. IPL में ही वह अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों को आउट करेंगे.

मुकेश के कैप्टन रहे अमित कुमार बताते हैं कि हम लोगों ने गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में एक टूर्नामेंट करवाया था. जिसमें मुकेश गोपालगंज के सेंट जोसफ स्कूल से खेलने आए थे. टोटल सात मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिया था. उसमें उनका एक हैट्रिक विकेट भी था. उनकी प्रतिभा को देख कर उनको आगे के मैच के लिए बुलाया गया. जिसके बाद हेमंत ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुकेश का गोपालगंज टीम में चयन हुआ, जो कि बिहार का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है.

आपके शहर से (गोपालगंज)

वहां भी मुकेश का अच्छा प्रदर्शन रहा. BCA (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के द्वारा कोई टूर्नामेंट नहीं कराया जाता था, इसके चलते हम लोग गोपालगंज, सिवान, छपरा, बेतिया, मोतिहारी सहित कई जिले में घूम-घूम कर क्रिकेट खेला करते थे. हालांकि उस दौरान मुकेश की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी.

कभी थानाध्यक्ष की बनाई टीम में खेलते थे मुकेश
अमित ने बताया कि तब गोपालगंज में एक क्रिकेटर थानाध्यक्ष आरके सिंह आये थे. उन्होंने मुकेश की आर्थिक रूप से मदद की और हुनर को पहचान कर आगे बढ़ने का हौसला दिया. सिर्फ मुकेश को ही नहीं जिले के कई क्रिकेटर की थानाध्यक्ष आरके सिंह ने मदद की थी. बिहार में सद्भावना कप की शुरुआत उन्होंने ही किया था. साथ ही खुद ही बिहार टीम बनाए थे. जिसमें मुकेश को खेलने का मौका भी दिए थे. आरके सिंह ने मुकेश के हुनर को देखते हुए अपने मित्र राजेश चौहान के पास जाने की बात कही थी और और गोपालगंज छोड़ कर बाहर निकलने की बात कही थी.

सेना में बहाली के लिए तीन बार की थी कोशिश
बता दें की सेना में जाने के लिए मुकेश ने तीन बार कोशिश की थी और हर बार असफल रहे थे. पूर्व में क्रिकेटर मुकेश का गोपालगंज के भोजपुरवा के पास एक्सीडेंट हो गया. जिसमें मुकेश को काफी चोट आई थी. उस वक्त मुकेश के पिता को लगा की उन्हें यहां रखना ठीक नहीं है, तो उसे कोलकाता बुला लिया. वे वहां खुद की टैक्सी चलाया करते थे. फिर मुकेश अपने पिता के साथ रहते हुए कोलकाता में ही खेलने लगे. आज आईपीएल में दिल्ली केपिटल की टीम में चुने गए हैं.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, IPL 2022 Auction



Source link