IPL Auction 2023: बल्ले से फ्लॉप, फिर भी आईपीएल में मालामाल हुआ कैरेबियन खिलाड़ी

[ad_1]

हाइलाइट्स

फिर महंगे बीके निकोलस पूरन
लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदा
कैरेबियन विकेटकीपर हैं पूरन

नई दिल्ली. कैरेबियन विस्फोटक ऑलराउंडर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का जलवा आईपीएल 2023 की नीलामी में भी देखने को मिला है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने 16 करोड़ की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा है, जो कि बेहद चौकाने वाला है. दरअसल पूरन प्रतिष्ठित लीग में अपने नाम के अनरूप हर साल प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. यही वजह है कि लोग पूरन को इतना ज्यादा रकम में खरीदे जाने से बेहद हैरान हैं.

निकोलस पूरन का आईपीएल करियर:

निकोलस पूरन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने यहां 47 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 44 पारियों में 26.06 की औसत से महज 912 रन निकले हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट जरुर अच्छा है. उन्होंने यहां 151.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पूरन के नाम आईपीएल में चार अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2023: गुजरात को मिला रसेल जैसा पॉवर हिटर ऑलराउंडर, पल भर में मैच बदलने का रखता है हूनर

निकोलस पूरन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो यहां भी उनका कुछ खास सिक्का नहीं चला है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 72 टी20 मुकाबले खेलते हुए 64 पारियों में 25.48 की औसत से 1427 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 129.02 का है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रीलीज:

निकोलस पूरन को पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने उनके उपर 10.75 करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि खर्च की थी. लेकिन टीम की मांग पर खरे नहीं उतरने की वजह से फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रीलीज कर दिया. पूरन बल्लेबाजी के साथ-साथ एक पेशेवर विकेटकीपर हैं.

Tags: IPL 2023, IPL Auction, Lucknow Super Giants, Nicholas Pooran

[ad_2]

Source link