IPL Auction 2023: दिग्गजों को पीछे छोड़ ये युवा खिलाड़ी हुए मालामाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

नीलामी में कई दिग्‍गज खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार
जो रूट, क्रिस जॉर्डन और शाकिब अल हसन भी नहीं बिके
भारत के अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स में टीमों ने दिखाई दिलचस्‍पी

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 के लिए चल रहे मिनी ऑक्‍शन में बड़ी रकम विदेशी खिलाड़ियों के नाम रही. इंग्‍लैंड के सैम करेन 18.5 करोड़, बेन स्‍टोक्‍स 16.25 करोड़ और हैरी ब्रुक 13.25 करोड़ रुपये में बिके. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन पर 17.5 करोड़ की बोली लगी. वेस्‍टइंडीज के बैटर निकोलस पूरन भी 16 करोड़ रुपये निकाल ले गए. वहीं, जो रूट और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्‍गजों को खरीदार नहीं मिले. इन सबके बीच देश के युवा क्रिकेटर ऑक्‍शन में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहे.

आक्‍शन में बंगाल के 28 साल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ में खरीदा. मुकेश ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में हुई वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन, खेलने का मौका नहीं मिला. उमरान मलिक के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के एक और क्रिकेटर ने अपनी छाप छोड़ी है. 23 साल के विवरांत को नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा. विवरांत ने हाल के दिनों में गजब का खेल दिखाया है. बाएं हाथ का यह ऑलराउडंर भी पहली बार आईपीएल में खेलेगा.

9 साल के बच्‍चे ने IPL के मैच देख बगीचे में सीखा क्रिकेट…आज बन गया लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी

युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वह पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे. मावी के खाते में एक बार फ‍िर बड़ी रकम आई है. विकेटकीपर बैटर श्रीकर भरत को भी गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्‍हें नीलामी में 1.2 करोड़ रुपये मिले. पिछले सीजन में भरत दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे.

बेस प्राइस था 2 करोड़, पर नहीं मिला खरीदार

ऑक्‍शन में दो करोड़ के बेस प्राइस वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्‍लेबाज राइले रॉसो, इंग्‍लैंड के क्रिस जॉर्डन, न्‍यूजीलैंड के एडन मिल्‍ने को खरीदार नहीं मिला. 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा में भी किसी टीम ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. नीलामी में सबसे ज्‍यादा फजीहत इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान जो रूट की हुई. ये लगातार दूसरा मौका है जब रूट के नाम पर बोली नहीं लगी. उन्‍होंने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा था. वेस्‍टइंडीज के अकील हुसैन, साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्‍सी और अफगानिस्‍तान के मुजीब उर रहमान का बेस प्राइस एक करोड़ था लेकिन, उन्‍हें भी निराश होना पड़ा.

Tags: IPL, IPL 2023, Joe Root

[ad_2]

Source link