IPL Auction 2023: गुजरात को मिला रसेल जैसा पॉवर हिटर ऑलराउंडर, पल भर में मैच बदलने का रखता है हूनर

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुजरात के खेमे में पहुंचे ओडिन स्मिथ
फ्रेंचाइजी ने 50 लाख में खरीदा
आंद्रे रसेल हैं उनके प्रेरणास्रोत

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की जर्सी बदल चुकी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से निकलकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titan) की टीम में पहुंच गए हैं. यही नहीं कई अन्य बड़े खिलाड़ियों का भी जर्सी बदला है. बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ (Odean Smith) का भी नाम शामिल है. स्मिथ पंजाब किंग्स की टीम से निकलकर इस साल गुजरात टाइटंस के बेड़े में पहुंच गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख की धनराशि में अपने साथ जोड़ा है.

आंद्रे रसेल की तरह गेम चेंजर हैं स्मिथ:

ओडिन स्मिथ हम वतन आंद्रे रसेल की तरह एक विस्फोटक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. यही वजह है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा रसेल कहा जाता है. स्मिथ आंद्रे रसेल को अपना प्रेरणा स्रोत भी मानते हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान कहा था, ‘मुझे लगता है कि आंद्रे रसेल उन लोगों में से एक हैं जिन पर मैंने ध्यान दिया है, मुझे टी-20 मैचों में उसी तरह की समान भूमिका निभानी है. तेज गेंदबाजी करने के अलावा अंतिम ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाऊं. आंद्रे रसेल मेरे प्रेरणा रहे हैं. मुझे लगता है कि वह हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरणास्रोत रहेंगे.’

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2023: केन विलियमसन को हुआ 12 करोड़ का घाटा, अब इस जर्सी में आएंगे नजर

पिछले साल पंजाब ने 6 करोड़ में खरीदा:

ओडियन स्मिथ को साल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम ने छह करोड़ की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा था. पिछले साल फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की वजह से टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया. इस बार उन्हें गुजरात ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल 2022 के अपेक्षा साल 2023 में उन्हें साढ़े पांच करोड़ का घाटा हुआ है.

ओडिन स्मिथ का आईपीएल करियर:

बात करें स्मिथ के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 17.0 की औसत से 51 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान छह पारियों में 29.67 की औसत से छह सफलता की है.

Tags: Andre Russell, IPL 2023, IPL Auction, Odean Smith

[ad_2]

Source link