IPL Auction 2023: इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी ही ले उड़े नीलामी की एक चौथाई रकम, एक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धूम
3 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 48 करोड़ खर्च किए
सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले जिस बात की उम्मीद थी…वैसा ही हुआ. नीलामी में यूटिलिटी प्लेयर का बोलबाला रहा. ऑलराउंडर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिली. खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने अपना खजाना खोल दिया. कहने को यह मिनी ऑक्शन है. लेकिन, इसमें मिनी जैसा कुछ नहीं नजर आ रहा. क्योंकि इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी ही नीलामी में खर्च होने वाली एक चौथाई रकम ले उड़े. इसमें सैम करेन, हैरी ब्रुक और बेन स्टोक्स शामिल हैं. बता दें कि इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास मिनी ऑक्शन में खर्च करने के लिए कुल 206.5 करोड़ रुपये थे. इसमें से 48 करोड़ रुपये यानी कुल पर्स का एक चौथाई रकम तो स्टोक्स, करेन और ब्रुक के हिस्से में आई.

सैम करेन ने तो आईपीएल का इतिहास ही बदल दिया. वो लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने पूरे 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले क्रिस मॉरिस आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. करेन ने इस साल इंग्लैंड को टी20 विश्व कप का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे और पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट उनके खाते में आए थे.

News18 Hindi

स्टोक्स आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

करेन के बाद आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स. स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा. वो आईपीएल इतिहास के तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उनकी अगुआई में ही इंग्लैंड टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. स्टोक्स ने टी20 विश्व कप के फाइनल में भी अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी. वो इससे पहले, भी आईपीएल में मोटी कीमत में बिक चुके हैं. स्टोक्स को अपने पहले ही आईपीएल सीजन में छप्परफाड़ पैसा मिला था. उन्हें 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

News18 Hindi

ब्रुक को बेस प्राइस से 12 गुना अधिक पैसा मिला

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर हैरी बुक्र पहली बार ही आईपीएल ऑक्शन में उतरे. 2 करोड़ से शुरू हुई बोली 13 करोड़ के पार जाकर ठहरी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में इस बैटर को अपने साथ जोड़ा. उन्हें 1.5 करोड़ की बेस प्राइस से करीब 12 गुना अधिक रकम में हैदराबाद ने खरीदा. ब्रुक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने तीनों ही टेस्ट में शतक ठोका था. उनके बल्ले से 468 रन निकले थे.

Tags: Ben stokes, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Sam Curran

[ad_2]

Source link