नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में फ्रेचाइजी टीमों ने शुरुआत में ही पैसों की बरसात कर दी. इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रुक की बोली शुरू होते ही आसमान पर चढ़ गई और मोटी बोली पर जाकर यह खत्म हुई. फ्रेचाइजी टीम ने इस धुरंधर को हाथों हाथ लिया और जोर शोर से बोली आगे बढ़ाई. 2 करोड़ से शुरू हुई बोली 13 करोड़ के पार पहुंच गई. आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफलता हासिल की.
आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड के बैटर हैरी की किस्मत पलटी. नीलामी में शामिल होने के वक्त उनको भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनको लेकर इस तरह फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ मचेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जोर शोर से बोली का टसल देखने को मिला. बोली देखते ही देखते 5 करोड़ से 10 करोड़ और फिर 13 करोड़ तक जा पहुंचा. अंत में हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड़ की उंची बोली लगाते हुए इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की.
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैरी ब्रुक अब आईपीएल इतिहास में हैदराबाद की टीम का हिस्सा बनने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 13.25 करोड़ की उंची बोली लगाकर टीम ने उनको अपने साछ जोड़ा. इससे पहले पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया था. वहीं वॉशिंग्टन सुंदर को हैदराबाद की टीम ने 8.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था.
हैरी का पाकिस्तान से कनेक्शन
पाकिस्तान में खेलते हुए हालिया टेस्ट सीरीज में हैरी ने लगातार तीनों ही मुकाबले में शतक जड़ा था. वह ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने. उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. पाकिस्तान के दौरे पर हैरी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में जो 468 रन बना डाले. केएस रणजीत सिंह जी के 125 साल पुराने रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ा. इंग्लैंड के लिए खेलते हुए रणजीत सिंह ने पहली 6 टेस्ट पारियों में कुल 418 रन बनाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, IPL Auction, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 15:08 IST