sikandar raza bat

IPL Auction 2023: पंजाब किंग्स की लगी लौटरी, टी20 में कोहराम मचाने वाले बैटर को सस्ते में खरीदा


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए कोच्चि के मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों की चांदी हुई तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका नाम बड़ा था लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी टीम ने ज्यादा पैसे नहीं लगाए. जिम्बाब्वे के धुरंधर सिकंदर रजा को नीलामी में ज्यादा उंची बोली की उम्मीद थी लेकिन मामला करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाया. पंजाब किंग्स ने बड़े सस्ते में इस खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

पिछले कुछ सालों में लिमिटेड ओवर में रनों का अंबार लगाने वाले सिकंदर ने बड़ी छोड़ी तमाम टीमों के खिलाफ जमकर रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में मैच का रुख मोड़ने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल की नीलामी में उंची बोली लगने की उम्मीद थी. पंजाब किंग्स ने उनको महज 50 लाख की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया.

रजा ने मचाया बल्ले से कोहराम

इस साल 15 वनडे मैच खेलने के बाद 3 शतक के साथ इस बल्लेबाज ने कुल 645 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.61 का रहा और सबसे बड़ी पारी नाबाद 135 रन की रही है. वहीं 24 टी20 मुकाबले खेलते हुए सिकंदर ने 735 रन बनाए हैं. 87 रन की पारी सबसे बड़ी रही है और स्ट्राइक रेट 150.92 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में इस साल सिकंदर ने कुल 5 अर्धशतक जमाया.

Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Punjab Kings



Source link