हाइलाइट्स
जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
5.75 करोड़ रुपए में हुए टीम में शामिल
नई दिल्ली: मिनी ऑक्शन कोच्चि में जारी है. मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. जेसन होल्डर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.
पिछले सीजन में होल्डर ने लखनऊ के लिए 12 मैच खेले थे. वह 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से मात्र 58 रन बना सके थे. इसके साथ ही उन्होंने 14 विकेट भी झटके थे. होल्डर ने 9.42 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे.
IPL Auction 2023: एक बार फिर दौड़ा लें नजर, किन-किन देशों के कितने खिलाड़ियों को नीलामी में मिली है जगह
होल्डर 2013 से आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के सीजन 2013, 2014, 2016, 2020, 2021, 2022 में हिस्सा लिया है. वह चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खेल चुके हैं.
आईपीएल में होल्डर ने कुल 38 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान कुल 247 रन बनाए हैं और 49 विकेट झटके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 38 टेस्ट, 131 वनडे और 49 टी20 मैच में हिस्सा लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Jason Holder, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 16:10 IST