हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स ने 34 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज को खरीदा
कभी रिकी पोंटिंग से मैदान पर हुई थी गहमा गहमी, अब हुए साथ
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले एक खिलाड़ी के नाम पर चर्चा काफी की गई थी. 15 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने के वाले 6 फीट से लंबे गेंदबाज का करियर ढलान पर है. 2008 में टी20 में उतरने वाले डूबते करियर को दिल्ली कैपिटल्स ने सहारा दिया है. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग को कभी जिसने आंख दिखाया उसे उनकी ही टीम ने नया जीवनदान दिया.
भारतीय क्रिकेट के अनुभवी 34 साल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का टी20 करियर एक बार फिर पटरी पर लौट सकता है. मिनी ऑक्शन में महज 50 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे इस खिलाड़ी को उनकी घरेलू टीम दिल्ली ने खरीदा. इससे पहले वो 2019 से 2021 तक दिल्ली के साथ रह चुके हैं और उनकी टीम के साथ नई पारी होगी. हैदराबाद सनराइजर्स की टीम के साथ जुड़ने के बाद उनका करियर ढलान की तरफ चल पड़ा था. पिछले सीजन में उनको किसी ने नहीं खरीदा था.
पोंटिंग को दिखाई थी आंखें
साल 2007 में ईशांत ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से की थी. ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले युवा ईशांत ने घर पर कप्तान पोंटिंग को जमकर रुलाया था. उनको सीरीज के हर एक मैच में अपनी रफ्तार और स्विंग से परेशान करने के साथ साथ अपना अग्रेशन भी दिखाया था. जवानी के जोश में ईशांत तब पोंटिंग से टकराए थे और अब दोनों साथ में होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2023, IPL Auction
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 18:38 IST