IPL Auction: बेन स्टोक्स या एमएस धोनी….सीएसके की कप्तानी को लेकर सीईओ ने तोड़ी चुप्पी, माही हैं खुश!

[ad_1]

हाइलाइट्स

बेन स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
पिछले सीजन में एमएस धोनी ने छोड़ी थी कप्तानी.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो गई. उनमें से एक नाम इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का भी था. स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपए में अपने खेमें में शामिल किया है. जिसके बाद से ही स्टोक्स और एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी चर्चा का विषय हैं. माना जा रहा है कि इंग्लिश कप्तान आगामी सीजन में टीम की कमान संभाल सकते हैं. इस मुद्दे को लेकर चेन्नई के सीइओ काशी विश्वनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है.

सीएसके के लिए एमएस धोनी जैसा कप्तान मिलना बेहद मुश्किल है. माही की अगुआई में चेन्नई की टीम ने चार बार खिताबी जीत दर्ज की है. आईपीएल 2023 में भी सीएसके फैंस धोनी को बतौर कप्तान देखने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी सीजन में कप्तानी के लिए बेन स्टोक्स माही को रिप्लेस कर सकते हैं. काशी विश्वनाथ ने बताया है कि इस बारे में धोनी द्वारा आखिरी फैसला लिया जाएगा. पिछले सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.

” isDesktop=”true” id=”5104815″ >

स्टोक्स के मिलने पर धोनी खुश थे- बेन स्टोक्स

चेन्नई के सीइओ ने टीम की कप्तानी को लेकर इएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, ‘बेन स्टोक्स को टीम में शामिल करके हम उत्साहित हैं. हम भाग्यशाली भी थे क्योंकि वह आखिर में वह हमारी टीम में आए. हालांकि, हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस धोनी स्टोक्स के मिलने पर काफी खुश थे. कप्तानी को लेकर एमएस धोनी समय रहते इस पर फैसला करना है.’

विराट कोहली को यो-यो टेस्ट में पीछे करने वाला खिलाड़ी बना करोड़पति, सहवाग से क्या है कनेक्शन

पिछले सीजन में धोनी ने छोड़ी थी कप्तानी

आईपीएल 2022 में माही ने दो दिन पहले सीएसके की कप्तान रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी थी. लेकिन जडेजा इस प्रेशर को बर्दाश्त नहीं कर पाए और वापस टीम की कमान धोनी के हाथ में दे दी. अब यह देखना होगा कि माही आगामी सीजन में सीएसके की अगुआई करेंगे या नहीं.

Tags: Ben stokes, Csk, IPL 2023, IPL Auction, Ms dhoni

[ad_2]

Source link