हाइलाइट्स
केकेआर ने एन जगदीशन को 90 लाख में खरीदा
अनुभवी ऑलराउंड को फिर से केकेआर ने अपने साथ जोड़ा
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में सबसे कम पैसे लेकर पहुंची थी. रिलीज किए गए खिलाड़ियों के बाद टीम के पर्स में 7.05 करोड़ रुपए ही बचे थे. टीम मैनेजमेंट ने शानदार होमवर्क किया था और योजना के मुताबिक ही चुन चुनकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई. ग्लैमर से दूर टीम ने जरूरत के हिसाब से बल्लेबाज एन जगदीशन पर पैसा लगाया तो वहीं शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे विदेशी खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा.
कोलकाता की टीम मैनेजमेंट की दाद देनी होगी क्योंकि जैसी टीम उन्होंने तैयार कि है वो अब 2023 आईपीएल से पहले काफी अच्छी दिख रही है. टीम से पास अनुभवी शाकिब हैं जो दुनिया पूर्व नंबर एक ऑलाराउंडर रह हैं. तो वहीं घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले एन जगदीशन हैं. लिस्ट ए यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बैटर ने 277 रन की तूफानी पारी खेल इतिहास रचा है.
मिनी ऑक्शन 2023 में खरीदे खिलाड़ी
एन जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), डेविड वायसे (1 करोड़ रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये), सुयश शर्मा (20 लाख रुपये), लिटन दास (50 लाख रुपये), मनदीप सिंह (50 लाख रुपये), शाकिब अल हसन (1.5 करोड़ रुपये)
KKR के रिटेन किए खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, रहमतुल्लाह गुरबाज, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नितीश राणा, अनुकूल ठाकुर, वेंसटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, टीम साउदी, लोकी फुर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Kolkata Knight Riders, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 23:10 IST