IPL 2023 Final: क्या गुजरात और चेन्नई के बीच होगा सुपर ओवर? आकाश चोपड़ा ने समझाया समीकरण, किसकी होगी ट्रॉफी

[ad_1]

हाइलाइट्स

28 मई को फाइनल में बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर फेरा पानी.
आईपीएल फाइनल के लिए 29 मई है रिजर्व डे की तारीख.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में अपनी अंतिम घड़ी पर पहुंच चुका है. फाइनल मुकाबले में गुरू-चेले की सीएसके और गुजरात (GT vs CSK) की टीमें आमने-सामने आने को तैयार है. एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी ने पहले क्वालीफायर में हार्दिक की टीम को करारी शिकस्त दी थी. जिसका घाव भरने के लिए होम ग्राउंड पर गुजरात इंतजार में है. लेकिन बारिश ने रोमांच से भरे फाइनल पर पानी फेरना शुरू कर दिया है. जिसके बाद सभी के जहन में सवाल है यदि मैच नहीं हुआ तो ट्रॉफी का मालिक कौन होगा?

इस सीजन पिछले साल के विजेता गुजरात ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया है. लीग मैचों में यह टीम टॉप पर नजर आई जबकि सीएसके ने हार से शुरुआत करने के बाद सीजन में बेहतरीन वापसी की. प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने वाली गुजरात को सीएसके ने क्वालीफायर में शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. लेकिन बारिश ने चेन्नई की सांसो को बढ़ा रखा है. फाइनल मैच में यदि बारिश नहीं रुकती है तो मुकाबला रिजर्व तारीख 29 मई को खेला जाएगा. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर इस रूल का समीकरण समझाया है.

Aakash Chopra

रिजर्व डे में हुई बारिश तो किसकी होगी ट्रॉफी?

यशस्वी जायसवाल को मिला IPL 2023 का सबसे बड़ा फायदा, स्ट्रगल जान खुली रह जाएंगी आंखें

आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे में 2 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम रखा जाएगा. जिससे 5-5 ओवर का मुकाबला संभव हो सके, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो यदि रात 1.20 तक पिच सही रहती है तो सुपर ओवर कराया जाएगा. लेकिन यदि सुपर ओवर तक भी बारिश पानी फेरती है तो ऐसे में लीग मुकाबलों में टॉप पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी थमा दी जाएगी. 29 मई को अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना जताई जा रही है. यह मुंबई के लिए अच्छे संदेश नहीं हैं.

Tags: Aakash Chopra, Chennai super kings, IPL 2023

[ad_2]

Source link