IPL 2023: Delhi Capitals में ऋषभ पंत की जगह कौन, किसकी चमकेगी किस्मत? कोच की जुबां पर आया एक नाम

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार हादसे का शिकार हो गए थे.
पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इस टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से हो जाएगा. लेकिन इस लीग में कुछ शानदार खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है. जिसमें सबसे पहला नाम टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आता है. पंत दिसंबर में कार हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं और वह क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो चुके हैं.

ऋषभ पंत की कमी टीम इंडिया के साथ दिल्ली कैपिटल्स को भी खल रही है. लेकिन अब दिल्ली की टीम पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर अच्छे खिलाड़ी की तलाश कर रही है. युवा बैटर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में रहेगी. लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोट रिकी पोंटिंग की जुबां पर एक नाम बार-बार सुनने को मिलता है. उन्होंने कुछ ऐसे विकल्प चुने हैं जो पंत के स्थान पर नंबर 5 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकें.

पोटिंग को एक खिलाड़ी ने प्रैक्टिस में किया प्रभावित

रिकी पोंटिंग ने जिन नामों का चयन किया है उनमें एक खिलाड़ी अमन खान भी हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कोच काफी प्रभावित किया है. कोच की माने तो अमन खान ने पिछले दो अभ्यास सत्रों में अच्छी बैटिंग की है. दिल्ली में मिडिल ऑर्डर बैटिंग की बात करें तो अमन खान, रोवमैन पावेल और अक्षर पटेल मौजूद हैं. पंत के स्थान पर विकेटकीपर के तौर पर सरफराज खान भी एक विकल्प हो सकते हैं. उन्हें कुछ दिन पहले विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते देखा गया था. लेकिन कोच की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमन खान की भी लॉटरी लग सकती है.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant, Team india

[ad_2]

Source link