IPL 2023 Auction: सबसे उम्रदराज खिलाड़ी को 40 की उम्र में मिली नई टीम, जानें हैट्रिक किंग को किसने खरीदा

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बिका
पिछली बार 2021 में आईपीएल में खेलते नजर आया था.

नई दिल्ली. लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में उतरने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. 40 साल के अमित मिश्रा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. इसके बाद उन्होंने अपनी बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये कर ली थी. इसी कीमत पर ही उन्हें पिछले साल प्लेऑफ तक पहुंचने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया. वैसे, इस टीम में पहले से ही रवि बिश्नोई के रूप में युवा लेग स्पिनर हैं. लेकिन, अमित मिश्रा के आने से विविधता आ जाएगी. रवि जहां रफ्तार में यकीन रखते हैं, वहीं, अमित मिश्रा गेंद को फ्लाइट ज्यादा देते हैं. ऐसे में यह दोनों ही गेंदबाज आईपीएल 2023 में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा खरीदे जाने पर अमित मिश्रा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मौका देने के लिए शुक्रिया लखनऊ सुपर जायंट्स मौका देने के लिए. टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं. मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा. कृपया मुझे सपोर्ट करते रहें.’

IPL 2023: पहली बार ऑक्शन में शामिल कंगारू क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड को देख याद आ जाएगी अमिताभ-जया की जोड़ी

IPL 2023 Auction: ‘जूनियर जडेजा’ को CSK ने खरीदा, दो दिन पहले ही जड़ा शतक

अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उतरे थे और पूरे सीजन में 6 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 2020 में भी तीन मैच खेले थे और इतने ही विकेट झटके थे. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अपना नाम देने से पहले अमित ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 8 मैच में 6 की इकोनॉमी रेट से रन दिए थे और 10 विकेट लिए थे.

” isDesktop=”true” id=”5102983″ >

अमित आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 154 मैच में 166 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल के भी 131 मैच में इतने ही विकेट हैं. इस लेग स्पिनर के नाम आईपीएल में सबसे अधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. अमित 3 बार आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने 4 बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

Tags: Amit mishra, IPL 2023, IPL Auction, Lucknow Super Giants, Ravi Bishnoi

[ad_2]

Source link