IPL 2023 Auction: जिम्बाब्वे में पला-बढ़ा यह क्रिकेटर, 4 साल में आईपीएल का सबसे अमीर खिलाड़ी बना, बड़ा भाई ‘ZERO’

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का ऑक्शन (IPL 2023 Auction) खत्म हो चुका है. टी20 लीग की 10 टीमों ने कुल 80 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन पर कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर सैम करेन (Sam Curran) टी20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. कुल 4 खिलाड़ियों पर 15 करोड़ से अधिक की बोली लगी. यह भी एक सीजन का रिकॉर्ड है. मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ में, चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के ही एक और दिग्गज बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में तो लखनऊ सपुर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा.

अब बात 24 साल के सैम करेन की. वे 2019 से आईपीएल में उतर रहे हैं और 2022 में वे सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाते हैं. यानी सिर्फ 4 साल में वे बड़ा मुकाम हासिल कर लेते हैं, आखिर इसके पीछे क्या कारण है. मालूम हो कि आईपीएल 2022 में वे चोट के कारण नहीं खेल सके थे. उन पर बड़ी बोली लगने का एक बड़ा कारण उनका बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन करना है. टी20 वर्ल्ड कप में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नई बॉल और डेथ ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे बल्लेबाजी से भी आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. हालांकि उनके बड़े भाई टॉम करेन को कोई खरीदार नहीं मिला. दोनों साथ में इंटरनेशनल मुकाबले में भी उतर चुके हैं.

जिम्बाब्वे में पले-बढ़े सैम करेन
सैम करेन की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई जिम्बाब्वे में हुई. वे अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे. लेकिन वहां भूमि सुधार संशोधन के बाद वे 2012 में इंग्लैंड आ गए. उन्होंने 17 साल की उम्र में इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में कदम रखा. इसमें बाद वे काउंटी चैंपियनशिप में भी सरे की ओर से उतरे और अच्छा प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने जून 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद वे तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा बन गए. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में 11 की औसत से 13 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
” isDesktop=”true” id=”5104185″ >

35 टी20 खेले हैं इंग्लैंड से
सैम करेन की बात करें, तो वे अब तक इंग्लैंड की ओर से 24 टेस्ट, 18 वनडे और 35 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 25 की औसत से 815 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक जड़ा है. 47 विकेट भी लिए हैं. 58 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वनडे की बात करें, तो करेन ने 206 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं. नाबाद 95 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 48 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

IPL 2023 Punjab Kings Players List: पंजाब ने इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा, ऑलराउंडर पर जोर, Full Squad

टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 158 रन बनाए हैं और 41 विकेट झटका है. 10 रन देकर 5 विकेट बेस्ट है. वे ओवरऑल टी20 के 145 मैच में 9 अर्धशतक के सहारे 1731 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 136 का है. नाबाद 72 रन बेस्ट स्कोर है. वे 149 विकेट भी ले चुके हैं. करेन पर पंजाब किंग्स को आईपीएल में भी चैंपियन बनाना चाहेंगे. टीम पहले ही सीजन से उतर रही है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है.

Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Punjab Kings, Sam Curran

[ad_2]

Source link