IPL 2023 Auction: इतिहास के 4 सबसे महंगे खिलाड़ी…सबसे बड़ी बोली..मिनी नहीं है इस बार का ऑक्शन!

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इतिहास के 4 सबसे महंगे खिलाड़ी इस बार नीलामी में बिके
इस बार टीमों क पास बोली लगाने के लिए 200 करोड़ से अधिक की रकम

नई दिल्ली. आईपीएल का मेगा ऑक्शन हा यो मिनी, खिलाड़ियों के लिए तो अक्सर यह फायदे का ही सौदा साबित होता है. कुछ ही घंटों के भीतर खिलाड़ियों की किस्मत पलट जाती है और वो करोडों के मालिक बन जाते हैं. इस बार भी आईपीएल की नीलामी में कुछ ऐसा होता ही दिखा. आईपीएल में इस बार मिनी ऑक्शन हो रहा है. इसे कहा भले ही मिनी जा रहा हो, लेकिन, इसमें खिलाड़ियों पर लग रही बोली और जिस तरह से उनकी झोली भर रही है, उसे देखकर तो कतई ये मिनी नजर नहीं आया. आईपीएल के इतिहास में इससे पहले, 6 बार मिनी ऑक्शन हुए हैं. यह 7वां मिनी ऑक्शन है. लेकिन, इस बार मेगा ऑक्शन क्या? आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इसकी एक बानगी यह है कि इस बार एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 4 खिलाड़ी 15 करोड़ से अधिक में बिके.

आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले पांच में से 4 खिलाड़ी 2023 में होने वाले 16वें सीजन के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में बिके. सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का नाम आता है. उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स रहे. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस पर खर्च किए करोड़ों, उसकी गर्लफ्रेंड की स्माइल पर आप भी हो जाएंगे फिदा

टॉप 5 में से 4 महंगे खिलाड़ी इस बार बिके
यानी आईपीएल इतिहास के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में बिके. आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं. जिन्हें, आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. वहीं, पांचवें स्थान पर दो खिलाड़ी हैं, एक निकोलस पूरन और दूसरे युवराज सिंह. निकोलस को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा है जबकि युवराज को 2015 में इतनी ही राशि में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था.

पहली बार मिनी ऑक्शन में 200 करोड़ की बोली
यह एक आंकड़ा इतना साबित करने के लिए काफी है कि इस बार के ऑक्शन को भले ही मिनी कहा जा रहा है. लेकिन, जिस तरह आईपीएल इतिहास के पांच में से 4 सबसे महंगे खिलाड़ी इसी बार खरीदे गए, उसे देखकर तो ऐसा नहीं लगता. बता दें कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन के इतिहास में यह पहला मौका है, जब 200 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगेगी. इससे पहले कभी मिनी ऑक्शन में ऐसा नहीं हुआ. इसलिए यह कहने के लिए मिनी ऑक्शन है, लेकिन खिलाड़ियों और उनपर लग रही बोली के लिहाज से बिल्कुल ऐसा नहीं दिख रहा.
IPL 2023: पहली बार ऑक्शन में शामिल कंगारू क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड को देख याद आ जाएगी अमिताभ-जया की जोड़ी

2021 में सबसे अधिक 145 करोड़ खर्च हुए थे
अभी तक जो मिनी ऑक्शन हुए हैं, उसमें किस साल, कितने करोड़ की बोली लगी थी, उसके बारे में आपको बताते हैं. आईपीएल का पहला मिनी ऑक्शन साल 2015 में हुआ था, उस साल सभी टीमों ने मिलकर 87.30 करोड़ में 66 खिलाड़ी खरीदे थे. प्रति खिलाड़ी यह औसत 1.32 करोड़ रुपये थे. इसके बाद दूसरा मिनी ऑक्शन साल 2016 में हुआ, उस साल सभी टीमों ने 135.80 करोड़ रुपये खर्च कर 94 खिलाड़ी खरीदे थे. तब हर खिलाड़ी को औसतन 1.44 करोड़ रुपये मिले थे. साल 2017 में ये रकम घटकर 91.15 करोड़ रुपये हो गई थी. तब 66 खिलाड़ी खरीदे गए थे और हर खिलाड़ी को औसतन 1.38 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. लेकिन साल 2019 ये आंकड़ा बढ़कर फिर से 106.80 करोड़ रुपये हो गया था. तब सभी फ्रेंचाइजी ने मिलकर 60 खिलाड़ी खरीदे थे. 1.78 करोड़ औसत सैलरी थी.

साल 2020 के मिनी ऑक्शन में 140.30 करोड़ रुपये खर्च कर सभी टीमों ने 62 खिलाड़ी खरीदे थे. इसके बाद साल 2021 में खर्च की गई रकम 145.30 पर पहुंच गई थी. तब इतने पैसों में 57 खिलाड़ी खरीदे गए थे और हर खिलाड़ी को खरीदने में औसतन 2.55 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. लेकिन, इस बार सारे रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं.

Tags: Ben stokes, Cameron Green, IPL 2023, IPL Auction, Sam Curran

[ad_2]

Source link