WhatsApp Image 2022 12 23 at 15.31.27 2

IPL 2023 Auction: सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए कितनी कीमत मिली


हाइलाइट्स

सैम करन को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया.
उन्हें पंजाब ने 18.25 करोड़ रुपए में खरीदा.

नई दिल्ली. इंग्लैंड को इस साल टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवा ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. यानी इस ऑलराउंडर को बेस प्राइस से 9 गुना अधिक कीमत में पंजाब ने अपने स्थान जोड़ा. बता दें कि करेन इससे पहले भी पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं. इससे पहले आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.35 करोड़ रुपये में खरीदा था. भारत की तरफ से सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह हैं. उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

करेन ने पिछले महीने ही इंग्लैंड को टी20 विश्व कप जीतने में अहम रोल निभाया था. वो फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्हें टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. आईपीएल में करेन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 32 मैच खेले हैं और इसमें 150 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में 2 अर्धशतक ठोके हैं. बता दें कि सैम करेन इससे पहले पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं. उन्हें 2019 में इस फ्रेंचाइजी ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, बाद में वो चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए थे.

कैमरुन ग्रीन बने मुंबई इंडियंस के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी…इतने में बिके

करेन चोट के कारण आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाए थे. लेकिन, चोट के बाद जब से उन्होंने वापसी की है, उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. सैम करेन ने टी20 विश्व कप में विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट लिए थे. करेन ने टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. वो टूर्नामेंट में पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज थे.

Tags: IPL 2023, IPL Auction, Punjab Kings, Sam Curran



Source link