नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल 2022 में सीएसके (CSK) की टीम 9वें नंबर पर रही थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार आईपीएल के टाइटल पर कब्जा किया है. पिछले सीजन में टीम (MI) सबसे निचले 10वें स्थान पर रही थी. आईपीएल 2023 का ऑक्शन (IPL 2023 Auction) 23 दिसंबर को कोच्चि में हुआ. चेन्नई ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर 17.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई. 2022 से पहले दोनों ही दिग्गज टीमों ने ऑक्शन में एक खिलाड़ी पर 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च नहीं किए थे. आखिर फिर क्या ऐसा हो गया, जो इन दिग्गज टीमों को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूत होना पड़ा. आइए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं.
आईपीएल 2021 की बात करें, तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना चौथा टाइटल जीता था जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 5वें नंबर पर रही थी. आईपीएल 2022 में सीएसके पर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था तो मुंबई फिर पुराना रुतबा हासिल करना चाहती थी. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सीएसके ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. हालांकि वे चोट के कारण नहीं खेल सके. वहीं मुंबई ने ईशान किशन पर 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इससे पहले दोनों ही टीमों ने भी एक खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपये में ऑक्शन में नहीं खरीदा था.
2020 से आया खराब दौर
आईपीएल 2020 से चेन्नई सुपरकिंग्स का खराब दौर शुरू हुआ. टीम पहली बार टॉप-5 में जगह नहीं बना सकी और उसे 7वां स्थान मिला. ऐसे में उसे बूढ़ों की फौज वाली टीम कहा जा रहा था. लेकिन उसने वापसी की और 2021 का खिताब जीत लिया. 2022 में टीम का प्रदर्शन और नीचे गया. टीम 9वें नंबर पर रही थी. ऐसे में उस पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है. इस कारण उसने बेन स्टोक्स पर बड़ी बोली लगाई है.
2013 में जीता पहला खिताब
मुंबई इंडियंस ने पहला खिताब 2013 में जीता. इसके बाद टीम अब तक 5 टाइटल जीत चुकी है. 2021 में टीम 5वें जबकि 2022 में 10वें नंबर पर रही. 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जबकि टीम लगातार 2 सीजन में टॉप-4 में भी जगह नहीं बना सकी. पिछले सीजन में उसने जोफ्रा आर्चर को खरीदा था, जबकि वे चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर रहे. अब टीम के पास हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड भी नहीं है. ऐसे में उनकी जगह भरना आसान नहीं है.
IPL 2023 Auction: 500 रुपये के लिए मैच, उधार की किट से शुरुआत, अब आईपीएल में मिली करोड़ों की रकम
पंजाब पर भी दिखा असर
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के ऑक्शन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. उसने इंग्लैंड के 24 साल के ऑलराउंडर सैम करेन पर 18.5 करोड़ रुपये खर्च किए. वे ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. टीम टूर्नामेंट में पहले सीजन से उतर रही है, लेकिन अब तक कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है. टीम सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. 2014 में उसे खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली थी. ऐसे में उस पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Ms dhoni, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 10:33 IST