नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में सैम करेन, हैरी ब्रुक और कैमरन ग्रीन पर करोड़ों की बोली लगी है. इंग्लैड के ऑलराउंडर सैम करेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं. इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इन तीन खिलाड़ियों को इतनी मोटी कीमत में खरीदे जाने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
आईपीएल 2023 की नीलामी कोच्चि में आज यानी 23 दिसंबर को जारी है. 50 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 163 क्रिकेटरों को उनकी फ्रेंचाइजियों ने बनाए रखा गया था. नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. इनमें से 273 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. 87 स्लॉट खाली हैं, जिनके लिए सभी 10 टीमें बोली लगा रही हैं. ऑक्शन में खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इसमें 19 विदेशी खिलाड़ी हैं. 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है.
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस पर खर्च किए करोड़ों, उसकी गर्लफ्रेंड की स्माइल पर आप भी हो जाएंगे फिदा
IPL 2023: पहली बार ऑक्शन में शामिल कंगारू क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड को देख याद आ जाएगी अमिताभ-जया की जोड़ी
नीलामी में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगाई गई है. 24 साल के सैम करेन अभी तक आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने क्रिस मॉरिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान में शामिल हुए थे. वहीं, नीलामी में पहली बार शामिल हुए कैमरन ग्रीन और हैरी ब्रुक पर पैसों की बारिश हो गई है. नए और युवा खिलाड़ियों पर पैसों की इतनी बरसात होने के बाद फैन्स पीएसएल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है, जिसमें सबसे प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी को तकरीब 1.40 करोड़ रुपये ही मिलते हैं.
बता दें कि इन 3 खिलाड़ियों के अलावा कई और खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी करोड़ों खर्च कर चुकी हैं. मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़, शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़, केस भारत को गुजरात टाइटंस ने 1.2 करोड़, विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़, आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़, झाय रिचर्ड्स को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़, रीस टाप्ले को मुंबई इंडियंस ने 1.9, हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़, निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़, जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़, मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़, मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, Cameron Green, IPL 2023, IPL Auction, Pakistan super league, PSL, Sam Curran
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 18:04 IST