नई दिल्ली. ‘माही है तो मुमकिन है’, आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के शानदार प्रदर्शन के बाद यह जुमला इस समय भारतीय क्रिकेट में लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में क्वालिफायर-1 (Qualifier-1) में मंगलवार को धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Chennai Super Kings vs Gujarat Titans) को 15 रनों से शिकस्त दी और पूरी शान के साथ फाइनल में स्थान बना लिया. आईपीएल के पिछले सीजन में जो टीम (CSK) जीत के लिए मानो तरस रही थी और 10 टीमों 9वें नंबर पर रही थी,उसे अपने कुशल नेतृत्व में फाइनल में पहुंचाना शायद धोनी (MS Dhoni) के ही बूते की बात थी.
आईपीएल के पिछले सीजन के शुरू होने के पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, ऐसे में रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई लेकिन यह फैसला पूरी तरह ‘मिसफायर’ कर गया. जडेजा की कप्तानी में सीएसके को शुरुआती 8 मुकाबलों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा. जडेजा और धोनी के बीच मतभेद की खबरें भी मीडिया की खबरों की सुर्खियां बनीं. हालात ऐसे बिगड़े कि बीच सीजन फिर धोनी को कप्तान बनाा पड़ा लेकिन राह से भटकी टीम इसके बाद भी लड़खड़ाती ही रही और शर्मनाक स्थान हासिल करते हुए टूर्नामेंट से रुखसत हुई.
औसत दर्जे के प्लेयर से भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कराना खूबी
बहरहाल इस सीजन में शुरुआत से धोनी ही ‘कमांडर’ रहे. औसत दर्जें के प्लेयर्स से भी श्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना धोनी की खूबी है और इस बार ऐसा हुआ थी. आईपीएल में पूर्व में भी ‘डैड्स आर्मी’ (बुजुर्गों की सेना ) कहकर CSK का मजाक उड़ाया जाता था लेकिन टीम से श्रेष्ठ प्रदर्शन करवाकर धोनी प्रशंसा हासिल करते रहे. मौजूदा सीजन में भी माही ने अपने प्लेयर्स को बेहतरीन उपयोग किया. जो शिवम दुबे आरसीबी और आरआर में रहते हुए ‘बोझ’ साबित हो रहे थे, उन्हें धोनी ने ‘मैच विनर’ में तब्दील कर दिया. आज शिवम स्कोर के मामले में सीएसके के तीसरे नंबर के बैटर हैं और 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
बॉलर्स का चतुराई से उपयोग कर GT को दबाव में रखा
क्वालिफायर-1 में बॉलर के रूप में रवींद्र जडेजा, मथिशा पथिराना, दीपक चाहर और महीश तीक्ष्णा का धोनी ने चतुराई से उपयोग किया और गुजरात टाइटंस को दबाव में रखा.जीटी के ‘इन फॉर्म’ बैटर शुभमन गिल को आउट करने के लिए बनाई उनकी रणनीति भी कारगर रही. चेन्नई की चतुर चालों के कारण ही मजबूत बैटिंग वाली गुजरात की टीम 173 का कमोबेश आसान टारगेट हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर्स में 157 रन ही बना सकी. हालांकि गुजरात के पास क्वालिफायर-1 जीतकर अभी भी फाइनल में स्थान बनाने का मौका है.
हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ा एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला बैटर, कूट डाले 278 रन, विराट कोहली तक से आगे
10वीं बार फाइनल में पहुंची CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में स्थान बनाया है. इस दौरान माही की टीम वर्ष 2010,2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रही है.टीम सबसे अधिक 10 बार फाइनल में पहुंची है. टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था. 28 मई को होने वाले फाइनल में धोनी की कोशिश सीएसके को चैंपियन बनाकर शान के साथ ‘विदाई’ लेने की होगी.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 09:21 IST