umran malik speed

IPL 2022 में 20वां ओवर फेंका मेडन, गिरे 4 विकेट, अब क्यों परफॉर्म नहीं कर रहा SRH का लाडला


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है. पांच मैचों में महज दो में जीत हासिल करके यह टीम 9वें स्‍थान पर है. अंकतालिका में SRH अभी दिल्‍ली कैपिटल्‍स से ही ऊपर है. टीम के इस खराब प्रदर्शन का कारण बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी का एक साथ क्लिक नहीं कर पाना है. बैटिंग फ्रंट में एडन मार्करम, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल ही इतने मैचों के बाद 100 रन के आंकड़े को पार कर पाए है. बॉलिंग की बात करें तो सबसे अधिक निराश, तेज गति के कारण ‘ट्रंप कार्ड’ माने जा रहे उमरान मलिक (Umran Malik) और अनुभवी भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने किया है.

जहां भुवनेश्‍वर पांच मैचों में चार विकेट ही हासिल कर कर पाए हैं, वही उमरान ने चार मैचों में 24.40 के औसत और 11.09 की भारीभरकम इकोनॉमी के साथ पांच विकेट लिए हैं.उमरान की गेंदबाजी अब तक रंगहीन ही नजर आई है. केकेआर के खिलाफ 14 अप्रैल के मैच में तो उमरान ने एक ही ओवर में 28 रन लुटाए. इस ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स के नीतीश राणा ने चार चौके और दो छक्‍के जड़े थे.

157 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी
यह वही उमरान हैं जिन्हें तेज गति के कारण भारतीय क्रिकेट की बड़ी सनसनी माना जा रहा था. मजबूत कंधों वाले उमरान लगातार 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी में सक्षम हैं. IPL-2022 में उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 157 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. पिछले सीजन में उमरान न केवल बेहद सफल रहे थे बल्कि उन्‍होंने अपनी गति से बल्‍लेबाजों में खौफ भी पैदा किया था. पिछले आईपीएल सीजन में 22 विकेट लेकर उमरान, सनराइजर्स के सबसे सफल गेंदबाज बने थे. बाद में उन्‍हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला. उस समय सुनील गावस्‍कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सचिन तेंदुलकर के बाद उमरान मलिक ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं.

आईपीएल 2022 में फेंका था कमाल का 20वां ओवर
उमरान में पिछले सीजन में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 20वां यानी आखिरी ओवर, मेडन फेंककर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस ओवर में उन्‍होंने विपक्षी टीम के तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया था जबकि एक अन्‍य बल्‍लेबाज रनआउट हुआ था. यह मैच सनराइजर्स की टीम ने 9 विकेट से जीता था. मैच के आखिरी ओवर में 151 रन बनाकर आउट हुई पंजाब टीम का 19 ओवर के बाद स्‍कोर 6 विकेट पर 151 रन था. उमरान की ओर से फेंके गए पारी के आखिरी (20वें) ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना था जबकि दूसरी गेंद पर ओडियन स्मिथ गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे थे. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना था. उमरान ने इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल चाहर और पांचवीं गेंद पर वैभव अरोरा को बोल्‍ड किया था. आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हुए थे. मैच में उमरान ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए थे. पंजाब किंग्‍स के पहले बैटिंग कर 151 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स ने तीन विकेट खोकर लख्‍य हासिल कर लिया था.

Tags: Indian premier league, IPL 2023, SRH, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik



Source link