नई दिल्ली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2023 का मैच जहां दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में पहली जीत के कारण चर्चा में रहा. वहीं, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी खूस सुर्खियां बटोरी. टिम कुक मैच का लुत्फ उठाते नजर आए. उनके साथ अभिनेत्री सोनम कपूर भी दी. दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पर्थ जिंदल ने भी गर्मजोशी के साथ एप्पल के सीईओ का स्वागत किया. जैसे ही टिम कुक कैमरे के सामने आए तो सोशल मीडिया में उन्हें लेकर बहस छिड़ गई.
हर कोई यह सोचकर हैरान था कि भारत समेत दुनिया भर के चुनिन्दा देशों में खेला जाने वाले क्रिकेट के खेल में एप्पल सीईओ की क्या दिलचस्पी हो सकती है. यूं तो टिम कुक भारत में एप्पल स्टोर के लांच के सिलसिले में आए थे लेकिन वो वक्त निकालकर मैच देखने के लिए भी पहुंचे. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पर्थ जिंदल ने टिम कुक के साथ नजर आए. उन्होंने विदेशी मेहमान को खास गिफ्ट भी दिया. उन्होंने डीसी की जर्सी और एक बैट जैसा मुमेंटो भी एप्पल के सीईओ को गिफ्ट किया.
टीम से निकाला गया, मजबूरी में बना कमेंटेटर, 4 साल बाद हुई वापसी, फिर IPL में रनों को तरसा विराट का दोस्त!
लेग-ऑफ स्पिन फेकने में माहिर 3 बैट्समैन, विरोधियों के लिए बनते थे कॉल, एक तो IPL में है कप्तान!
पहले भी मैच देखने आ चुके हैं टिम कुक
यह कोई पहला मौका नहीं है जब एप्पल के सीईओ भारत में आईपीएल मैच देखने आए हों. साल 2016 में भी टिम कुक कानपुर जाकर आईपीएल का मैच देख चुके हैं. आईपीएल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वो भारत में क्रिकेट के क्रेज पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Apple CEO Tim Cook, DC vs KKR, Indian premier league, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 13:35 IST