IND vs ENG: ऋषभ पंत को इनाम में मिली शैंपेन की बोतल रवि शास्त्री ने झट से ले ली, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर वनडे में 125 रन की नाबाद पारी खेली
पंत को इस शतकीय पारी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
उन्हें इनाम में मिली शैंपेन की बोतल रवि शास्त्री ने ले ली

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर में हुए तीसरे और आखिरी वनडे में हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. टीम इंडिया की इस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. वो टीम इंडिया को जिताने के बाद ही मैदान से लौटे. उन्होंने 125 रन की नाबाद पारी. टीम इंडिया की जीत का हीरो बनने के बाद पंत को इनाम में शैंपेन की बोतल मिली. प्रेंजेटेशन सेरेमनी के बाद पंत यह बोतल लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटने से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से मिलने के लिए गए, जो मैदान में ही खड़े थे.

शास्त्री ने पहले तो पंत को गले लगाया. दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई और फिर शास्त्री ने पंत के हाथ से शैंपेन की बोतल ले ली. इसे देखकर पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. स्टेडियम में बैठे दर्शकों नेभी इस लम्हे का पूरा मजा उठाया और जैसे ही शास्त्री ने पंत से शैंपेन की बोतल ली, फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इसके बाद पंत ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट गए.

जिंदगी भर इस पारी को याद रखूंगा: पंत
मैच के बाद जब पंत से यह पूछा गया कि क्या वो इस पारी को याद रखेंगे, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “उम्मीद है कि मैं इस पारी को ता उम्र याद रखूं. उन्होंने आगे बताया कि मैं इस पारी के दौरान सिर्फ एक गेंद के बारे में सोच रहा था. जब आपकी टीम दबाव में होती है और अब इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, तो वाकई अच्छा लगता है. मैंने हमेशा से ही ऐसा ही करने का सोचा है. मैं हमेशा इंग्लैंड में खेलने का आनंद लेता हूं, साथ ही परिस्थिति का भी पूरा मजा उठाता हूं. जितना अधिक आप खेलते हैं उतना अधिक अनुभव हासिल करते हैं.”

T20 WC से पहले रोहित शर्मा का बड़ा टेंशन दूर, टीम की कमजोरी कड़ी बना सबसे बड़ी ताकत!

11 टेस्ट खिलाड़ी तैयार करने वाले कोच ने 2 गेंद में परख लिया था टैलेंट, फिर वो किया, जो धोनी नहीं कर पाए

पंत वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर रहे
पंत ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर कहा, हमारे गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय जाता है. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और हमारे गेंदबाजों ने इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोककर अच्छा काम किया. हमारी गेंदबाजी केवल तीसरे वनडे में नहीं, बल्कि पूरी सीरीज के दौरान अच्छी रही. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक 125 रन बनाए.

Tags: Hardik Pandya, IND vs ENG, India Vs England, Ravi shastri, Rishabh Pant



[ad_2]

Source link