हाइलाइट्स
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती
टी20 सीरीज में भी 2-1 से किया था कब्जा
रोहित दोनों सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान
मैनचेस्टर. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नया कप्तान बनने के बाद अब तक एक भी सीरीज नहीं हारे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान रविवार को एक और कारनामा किया. टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में (IND vs ENG) इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया. मैच में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 259 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के नाबाद 125 रन के सहारे मैच को 5 विकेट से जीत लिया. इस तरह से टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. इससे पहले टीम ने टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी. इस तरह रोहित शर्मा इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी ऐसा नहीं कर सके थे.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड में तीसरी बार वनडे सीरीज जीती. पहली बार टीम को 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई में जीत मिली थी. तब टीम ने 2 मैच की सीरीज में 2-0 से कब्जा किया था. फिर 2014 में टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में यह कारनामा किया. तब टीम ने 5 मैच की सीरीज 3-1 से जीती थी. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. 5वां मैच भारत ने 41 रन से जीता था और सीरीज में फतह हासिल की थी. अब रोहित भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
2 कप्तान जीत चुके हैं टी20 सीरीज
इंग्लैंड में अब तक 2 कप्तान टी20 सीरीज जीत चुके हैं. 2018 में विराट कोहली की अगुआई में टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. पिछले दिनों रोहित ने भी बतौर कप्तान टी20 सीरीज 2-1 से जीती. रोहित के पास इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कमान है. हालांकि टीम की दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. एजबेस्टन में खेले गए 5वें टेस्ट को इंग्लिश टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी.
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने गाबा से लेकर मैनचेस्टर तक विरोधी टीम को हिला दिया, देखिए कैसे किया कारनामा
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अच्छी शुरुआत नहीं कर सके हैं. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑयन मॉर्गन ने संन्यास ले लिया था. उनकी जगह बटलर को टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया था. वे पहली दोनों सीरीज हार चुके हैं. दाेनों ही सीरीज में इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. हालांकि गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: England vs India, India Vs England, Ms dhoni, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 06:32 IST