WhatsApp Image 2022 12 24 at 08.47.01

IND vs BAN 2nd Test Day 3rd Live Score : तीसरे दिन मेहमानों को पछाड़ने की उम्मीद से उतरी बांग्लादेश, भारत 80 रन से आगे


नई दिल्ली. बांग्लादेश ने टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को 314 रन पर रोक दिया था. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच शतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली. ऋषभ पंत ने 105 गेंद में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली. वहीं, श्रेयस भी अपने शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने मेजबान टीम को 87 रन से पीछे छोड़ दिया था. दूसरे दिन की बल्लेबाजी में बांग्लादेश ने 7 रन बना लिए थे.

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. तेज गेंदबाज उमेश यादव और फिरकी मास्टर अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, 12 साल बाद वापसी कर रहे उनादकट ने भी दो सफलताएं अपने नाम कर ली थीं. अब देखना होगा दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम को कितने स्कोर तक रोकने में कामयाब हो पाते हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी है. भारत ने 55.77 के प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना रखी है. दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 54.55 है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 76.92 पीसीटी के साथ टॉप पर कब्जा कर रखा है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब तक चलेगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा.

कहां खेला जा रहा है भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच मैच मीरपुर (ढाका) के शेर-ए-बांग्ला स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है.

कितने बजे शुरू होगा भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच?

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगा.

कहां देखें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण?

भारत और बांग्‍लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम खेल चैनल पर देखा जा सकता है.

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के लिए आप सोनी लिव एप पर जा सकते हैं. इसके आलावा अगर फ्री में इसका मजा उठाना चाहते हैं तो आपके पास जियो टीवी के अधिकार होने चाहिए. मोबाइल पर इसका फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.



Source link