IND vs BAN: ऋषभ पंत क्या हैं विकेटकीपर GOAT? टीम को मुश्किल से ही नहीं निकालते, जमकर बरसते…

[ad_1]

नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पिछले दिनों वनडे और टी20 में खराब खेल के बाद आलोचना हो रही है. लेकिन शायद फैंस उनके अच्छे प्रदर्शन को भूल जाते हैं. टीम इंडिया अभी बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) खेल रही है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी टीम ने 98 रन पर 4 बड़े विकेट खो दिए थे. इसके बाद ना सिर्फ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, बल्कि टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम रोल भी निभाया. पंत ने 104 गेंद पर 93 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 89 का रहा, जो बेहतरीन रहा. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. 2021 से टीम की खराब शुरुआत के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखें, तो पंत इस मामले में टॉप पर हैं.

2021 से टेस्ट में सभी टीमों के प्रदर्शन को देखें, जब उसने 100 रन पर 2 विकेट खोए हों या इससे भी खराब स्थिति रही हो तब पंत का खेल सबसे अधिक निखरा है और उनका औसत सबसे बेहतरीन है. उन्होंने इस दौरान 13 पारियों में 66 की औसत से 726 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 85 का रहा है. यानी खराब स्थिति होने पर पंत ना सिर्फ बड़ी पारी खेलते हैं बल्कि अपनी आक्रामक पारी से विरोधी टीम को भी पस्त कर देते हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाया है. वे ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में वे मौजूदा समय में बतौर विकेटकीपर टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

बाबर आजम दूसरे पर
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, खराब स्थिति से उबारने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 पारियों में 59 की औसत से 878 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 50 का है. यानी वे स्ट्राइक रेट के मामले पंत से काफी पीछे हैं. 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. पंत टेस्ट की सिर्फ 55 पारियों में 11 बार 90 से अधिक का स्कोर किया है. इसमें 5 शतक भी शामिल हैं.
” isDesktop=”true” id=”5104945″ >

सिर्फ 3 दिग्गजों से हैं पीछे
टेस्ट में बतौर विकेटकीपर 2 हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत की बात करें, तो पंत चौथे नंबर पर है. वे सिर्फ 3 दिग्गजों से पीछे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 57 की औसत से 2067 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 54 की औसत से 4404 जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर एडम गिलक्रिस्ट ने 48 की औसत से 5570 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने अब तक 44 की औसत से 2262 रन बनाए हैं. पंत और गिलक्रिस्ट की तुलना करें, तो भारतीय विकेटकीपर टॉप-5 में बल्लेबाजी करता है, वहीं गिलक्रिस्ट को ऐसे मौके कम ही मिले. वे नंबर-7 पर अधिक बल्लेबाजी करते थे.

IPL 2023 Auction: धोनी-रोहित का डर देखा या नहीं! हर हाल में चाहिए जीत, 2 साल ने सबकुछ बदला

मौजूदा सीरीज में दिखा चुके हैं अच्छा खेल
मौजूदा सीरीज की ही बात करें, तो वे 2 बार टीम को खराब स्थिति से निकाल चुके हैं. एक बार स्कोर 3 विकेट पर 48 रन जबकि अन्य मौके पर 3 विकेट पर 72 रन था. बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक छक्के के मामले में वे दिग्गज एमएस धोनी और गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ सकते हैं. गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में सबसे अधिक 100 छक्के लगाए हैं. धोनी 78 छक्के के साथ दूसरे जबकि पंत 55 छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rishabh Pant, Team india

[ad_2]

Source link