IAS Love Story: इस IAS कपल ने सिर्फ 500 रुपये में की शादी, आप भी जानिए स्वीट एंड सिंपल लव स्टोरी

[ad_1]

नई दिल्ली (IAS Love Story, IAS Saloni Sidana). हम सभी ने जिंदगी में कभी न कभी ग्रैंड इंडियन वेडिंग जरूर अटेंड की होंगी (Wedding Trends In India). भारतीय शादियों के रीति-रिवाज पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इनकी तैयारियों में कई महीनों का वक्त लग जाता है. हजारों-लाखों से शुरू हुआ शादी का बजट अब करोड़ों में पहुंच चुका है (Famous Indian Weddings).

साल 2020 में कोविड 19 की वजह से लगे प्रतिबंधों ने लोगों को ठहरने का थोड़ा वक्त दिया (Covid 19 In India). इस बीच शादियां भी कम शोर-शराबे के साथ गिनती के लोगों को इनवाइट करके सादगी के साथ संपन्न हुईं. हालांकि कई लोगों ने ग्रैंड इंडियन वेडिंग ट्रेंड को जारी रखने के लिए शादियां पोस्टपोन भी कर दी थीं. इससे पहले 2016 में नोटबंदी के टाइम पर भी शादियों पर असर पड़ा था.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

वेडिंग बजट ने किया हैरान
आईएएस सलोनी सिदाना (IAS Saloni Sidana) और आईएएस आशीष वशिष्ठ (IAS Ashish Vashisht) की शादी लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रही थी. इन्होंने नवंबर 2016 में शादी की थी. इनकी शादी ने हर किसी के लिए बेहतरीन मिसाल साबित की थी. आईएएस कपल के लिए अपनी शादी में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं थी (IAS Couple). लेकिन इन दोनों ने अपनी शादी में सिर्फ 500 रुपये खर्च किए थे.

यहां से शुरू हुई थी लव स्टोरी
उस समय आईएएस सलोनी सिदाना आंध्र प्रदेश कैडर की अफसर थीं और आईएएस आशीष वशिष्ठ मध्य प्रदेश कैडर के (IAS Love Story). ये दोनों 2014 बैच के आईएएस हैं (IAS Officer). इनकी मुलाकात मसूरी में स्थित आईएएस प्रशिक्षण केंद्र यानी LBSNAA में हुई थी (IAS Training Centre LBSNAA, Mussoorie). धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी.

भिंड कोर्ट में हुई शादी
इस आईएएस कपल ने मध्य प्रदेश के भिंड एडीएम कोर्ट में शादी की थी (IAS Couple Wedding). इस दौरान दोनों के परिजन वहां मौजूद रहे थे. शादी के खर्च के नाम पर इन्होंने कोर्ट फीस के तौर पर सिर्फ 500 रुपये जमा किए थे (Wedding Budget). आशीष वशिष्ठ मूलत: राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं (IAS Ashish Vashisht Biography). वहीं, सलोनी सदाना पंजाब के जलालाबाद की हैं. दोनों ही अपने परिवार के पहले अफसर हैं.

सोशल मीडिया से दूर है यह कपल
अपनी शादी के बाद लंबे समय तक लाइमलाइट में रहा यह कपल सोशल मीडिया से दूर है. आईएएस आशीष वशिष्ठ आईआईटी रुड़की (IIT Roorkie) से पासआउट हैं और फिलहाल भोपाल के एडीएम हैं. वहीं, आईएएस सलोनी सिदाना ने एमबीबीएस किया था और डॉक्टर हैं (Doctor IAS). उनकी नियुक्ति जबलपुर में है. शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवाया था.

ये भी पढ़ें:
महिला IAS को हुआ ऐसा प्यार, शादी के लिए बदलना पड़ा कैडर, दिलचस्‍प है लव स्टोरी
सबसे कम उम्र की खूबसूरत IAS ने की IPS से शादी …पढ़ें पूरी स्टोरी

Tags: IAS exam, IAS Officer, Love Story, Success Story, Upsc exam, Wedding story, सरकारी नौकरी

[ad_2]

Source link